युवाओं के समर्थन में है ये राजनैतिक पार्टियां अपने दल में शामिल किये दो नए युवा प्रत्याशी

मौसम के साथ ही राज्य का सियासी पारा भी धीरे-धीरे चढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों ने टिकट की दौड़ लगानी शुरू कर दी है, तो कहीं नामांकन की प्रक्रिया को कतारें लगी हुई है।

Apr 16, 2023 - 23:01
 0  378
युवाओं के समर्थन में है ये राजनैतिक पार्टियां अपने दल में शामिल किये दो नए युवा प्रत्याशी

लखनऊ। मौसम के साथ ही राज्य का सियासी पारा भी धीरे-धीरे चढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवारों ने टिकट की दौड़ लगानी शुरू कर दी है, तो कहीं नामांकन की प्रक्रिया को कतारें लगी हुई है। आगामी महीने की 4 तारिक और 11 तारिक को दो चरणों में चुनाव होना तय हुआ है। सभी पार्टियों ने अपने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में कुल 17 नगर निगम हैं। नगर पालिका 200 और नगर पंचायत 517 हैं। इन सभी नगर निकायों में वार्ड पार्षद से लेकर अध्यक्ष और मेयर तक के चुनाव कराए जा रहे हैं। मुख्य तौर पर नज़र आ रही राजनैतिक पार्टियां जैसे सपा, भाजपा, बसपा, आप और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशियों को टिकट सौप दिया है। जिसमें युवा प्रत्याशियों की संख्या ज्यादा दिखाई दे रही है। भाजपा ने अपनी पहली सूचि में लखनऊ महानगर के 20 प्रत्याशियों का नाम जारी किया है, कैंट विधानसभा से 11 सरोजनीनगर से 15 उत्तर विधानसभा से 22 पूर्व से 19 और मध्य से 17 जिसमें बक्शी का तालाब से 6 उम्मीदवार शामिल है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने लखनऊ नगर निगम चुनाव में जिन 95 पार्षद पद का उम्मीदवार की सूची जारी की है। लखनऊ की उत्तर विधानसभा से बीजेपी पार्टी के सभासद प्रत्याशियों में वर्ड संख्या 80 से नया युवा चेहरा सामने आया है जिनका नाम आयुष कुमार वाल्मीकि है जो पेशे से वकील भी है। तो वही कांग्रेस पार्टी की ओर से मनकामेश्वर  वार्ड संख्या 71 से नए युवा उम्मीदवार चंद्रप्रकाश पाल साजन जो एक समाजसेवी है। आम आदमी पार्टी (आप) ने भी बृहस्पतिवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने महापौर के छह उम्मीदवारों के अलावा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के 40 और नगर पंचायतों में अध्यक्ष के 97 उम्मीदवारों की घोषणा की है। समाजवादी पार्टी ने रविवार को मुरादाबाद और झांसी नगर निमग के मेयर पद के प्रत्याशियों के साथ ही मैनपुरी जिला सहित कई नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। सपा ने मुरादाबाद नगर निमम के लिए सैयद रईश उद्दीन व झांसी के लिए सतीश जतारिया को मेयर पद का उम्मीदवार घोषित किया है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ मेयर चुनाव के लिए मुस्लिम कार्ड खेला है, बसपा ने लखनऊ से मेयर प्रत्याशी के लिए सरवर मालिक की पत्नी शाहीन बानो को टिकट दी है। इसके साथ ही लखनऊ मेयर के अलावा बसपा ने मलिहाबाद, काकोरी, बंथरा, मोहनलाल गंज, बीकेटी नगर पंचायत के लिए अध्यक्ष पद के प्रत्याशी भी घोषित किए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211