तनाव को देखते हुए देश के 24 हवाई अड्डे बंद, स्पाइसजेट और इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी
भारत पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए देश भर में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर प्वाइंट चेकिंग (एसएलपीसी) की जाएगी। इंडिगो और स्पाइसजेट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को अधिक एहतियात बरतने को कहा है।

नई दिल्ली (आरएनआई) ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई भारतीय कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला उठा है। सरहद पर बीते 36 घंटे में तेजी से हालात बदले हैं। इन हालातों को देखते हुए देश भर में एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। वहीं कई एयरलाइन्स ने भी एडवाइजरी जारी की है। इंडिगो और स्पाइसजेट ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर यात्रियों को अधिक एहतियात बरतने को कहा है।
स्पाइसजेट और इंडिगो ने भी यात्रा संबंधी एडवाइजरी जारी की है। विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने ट्वीट कर कहा कि सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है। सुरक्षा उपायों के मद्देनजर यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें ताकि चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
इंडिगो ने भी ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एयरलाइन ने ट्वीट कर यात्रियों से अपील की है कि इस असाधारण समय में सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए जा रहे हैं। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं के लिए अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें। हम आपकी समझदारी और सहयोग की सराहना करते हैं। साथ ही इंडिगो ने यह भी कहा है कि श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ और राजकोट की यात्रा के लिए आठ मई 2025 को या उससे पहले की गई बुंकिंग को रद्द करने या यात्रा में किसी भी तरह का परिवर्तन कराने पर वसूला जाने वाला अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। हालांकि विमानन कंपनी ने कहा है कि ऐसा केवल 22 मई 2025 तक ही कराया जा सकता है। इसके बाद इन स्थानों की यात्रा के लिए कराई गए टिकट को रद्द करने या परिवर्तन कराने पर चार्ज लिया जाएगा।
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गुजरात, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के 24 हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। ये क्षेत्र भारत-पाकिस्तान सीमा के पास या रणनीतिक रूप से संवेदनशील हैं। बंदी का उद्देश्य हवाई हमलों या ड्रोन हमलों से सुरक्षा सुनिश्चित करना है, क्योंकि पाकिस्तान ने पठानकोट, जालंधर, और जैसलमेर जैसे क्षेत्रों में ड्रोन हमले किए थे।
बीसीएएस के निर्देशों के तहत, सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग अनिवार्य होगी, और टर्मिनल भवनों में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। हवाई अड्डों पर एयर मार्शल तैनात किए जाएंगे। एअर इंडिया ने सोशल मीडिया पर बताया कि घरेलू यात्रियों को अब तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचना होगा, और चेक-इन 75 मिनट पहले बंद होगा। यह कदम ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाइयों की आशंका के चलते उठाया गया है। यात्रियों से उड़ान स्थिति की जांच करने की अपील की गई है।
पाकिस्तान ने गुरुवार रात को भारत में ड्रोन हमलों की कोशिश की। मगर भारतीय सेना ने हमलों का करारा जवाब दिया। इसके बाद जम्मू से लेकर राजस्थान तक ब्लैक आउट कर दिया। इसके साथ ही धर्मशाला में खेला जा रहा पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला बीच में रोक गया और कुछ देर बाद ही इस रद्द करने का फैसला किया गया। वहीं, भारतीय वायु रक्षा बलों ने पठानकोट सेक्टर में पाकिस्तानी वायुसेना के एक जेट और नौशेरा सेक्टर में दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है।
सीमा पर बदली परिस्थितियों के बाद भारत की नौसेना ने भी पाकिस्तान पर समुद्री रास्ते से जवाबी कार्रवाई की है। भारतीय नौसेना ने पाकिस्तान की हरकतों का जवाब देने के लिए कराची और लाहौर पर कार्रवाई की है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






