सावधानी बरतकर हम डेंगू से बच सकते हैंः- मुख्य चिकित्सा अधिकारी

Oct 12, 2023 - 18:33
 0  162
सावधानी बरतकर हम डेंगू से बच सकते हैंः- मुख्य चिकित्सा अधिकारी

सावधानी बरतकर हम डेंगू से बच सकते हैंः- मुख्य चिकित्सा अधिकारी

हरदोई ( आरएनआई)जनपद में तीन से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है जिसके तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा जनसामान्य को मच्छरजनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रोहताश कुमार का । उन्होंने बताया कि डेंगू एडीज मच्छर से होता है। इसका लार्वा साफ और एक चम्मच पानी में भी पनप सकता है। सावधानी बरतकर हम डेंगू से बच सकते हैं । उन्होंने आम जनता से अपील की है कि घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, पानी से भरे हुए बर्तन एवं टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोंछ कर सूखा एवं साफ करने के बाद ही पुनः प्रयोग में लाएं, पूरी बांह के कपड़े पहने, मच्छररोधी क्रीम लगाएं और सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें । उन्होंने कहा कि वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी को जमा न होने दें, तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करें । घरो और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे। बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदलें । गमले की प्लेटों, फ्रिज की ट्रे में पानी इकट्ठा न होने दें। ट्रे का पानी नियमित रूप से बदलते रहें । यदि कहीं पानी इकट्ठा भी है तो उसमें जले हुए मोबिल ऑयल की कुछ बूंदें डाल दें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि बुखार होने पर स्वंय से किसी भी दवा का सेवन न करें, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें। पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जांच और इलाज कराएं । डेंगू होने पर अधिक से अधिक पानी पीयेँ, तरल आहार जैसे नारियल पानी, सूप, फलों के रस का सेवन करें । घर का बना ताजा एवं पौष्टिक भोजन करें, आराम करें और प्लेटलेट्स पर नजर रखें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)
211
211