अक्षत देकर डोर टू डोर दिया गया प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण
शाहाबाद हरदोई । 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों को निमंत्रण देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता अखिलेश कुमार शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत गुजीदेई में लोगों को घर-घर जाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया। अखिलेश शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं मां गायत्री प्रज्ञा पीठ के कार्यकर्ता ग्राम पंचायत गुजीदेई पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर जाकर महिलाओं, पुरुषों और युवाओं को पूजित अक्षत प्रदान कर रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण दिया और सभी से अपने घरों पर 22 जनवरी को दीपावली जैसा पर्व मनाने का आग्रह किया। इस मौके पर अखिलेश कुमार शुक्ला ने कहा राम भक्त 22 जनवरी के दिन अपने घरों पर दीपावली जैसा पर्व मनाएं। घरों और छतों के ऊपर दीपक जलाएं और मोमबत्तियां लगायें। इस प्रकार पूरे गांव, मोहल्ले और शहर को जगमग कर दें। उन्होंने कहा 500 वर्ष बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य और दिव्य मंदिर बनने जा रहा है इसलिए सभी राम भक्तों और श्रद्धालुओं को 22 जनवरी के दिन को एक विशेष दिन बना देना चाहिए। इस मौके पर अखिलेश शुक्ला के साथ नवनीत पांडे, असित त्रिपाठी, उज्जवल, जितिन, तुषार सौरभ इत्यादि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?