ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में भव्य रंगीली महोत्सव 19 मार्च से
डॉ. गोपाल चतुर्वेदी
वृंदावन (आरएनआई) सेवाकुंज क्षेत्र स्थित प्राचीन ठाकुर श्रीराधा दामोदर मन्दिर में 19 मार्च से भव्य रंगीली महोत्सव मन्दिर की प्रधान सेवायत आचार्या श्रीमती तरुलता गोस्वामी (मां गुसाई) के पावन सान्निध्य में अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत ठाकुर श्रीराधा दामोदर लाल जू देव महाराज चांदी की पिचकारी से टेसू फूलों के पवित्र रंग से भक्तों-श्रद्धालुओं के साथ होली खेलेंगे।साथ ही अबीर गुलाल सहित नाना प्रकार के रंग-बिरंगे अबीर-गुलाल से होली खेली जायेंगी।
मन्दिर के वरिष्ठ सेवायत आचार्य करुण गोस्वामी महाराज ने बताया कि रंगीली महोत्सव में ब्रज की गोपियों के द्वारा होली के पद, रसिया एवं भजनों का संगीत की मृदुल स्वर लहरियों के मध्य गायन किया जाएगा।
मन्दिर के सेवायत आचार्य कृष्ण बलराम गोस्वामी महाराज ने कहा कि महोत्सव के अंतर्गत छप्पन भोग के विशेष दर्शन होंगे।साथ ही गौर पूर्णिमा पर संध्या बेला में श्रीचैतन्य महाप्रभु का भव्य अभिषेक किया जायेगा।
मन्दिर के सेवायत आचार्य पूर्ण चन्द्र गोस्वामी महाराज ने बताया कि होली पर भक्तों द्वारा मन्दिर की 4 परिक्रमा सहित श्रीहरिनाम संकीर्तन भी निरंतर जारी रहेगा।जिसमें सभी भक्त-श्रृद्धालु सादर आमन्त्रित हैं।
What's Your Reaction?