मिलावट के खिलाफ प्रशासन का बड़ा एक्शन, करीब 12 लाख का मावा जब्त, जांच के लिए भेजे सेम्पल
ग्वालियर (आरएनआई) मिलावटखोरों के खिलाफ ग्वालियर जिला प्रशासन पिछले लंबे समय से अभियान छेड़े हुए हैं आज उसी कड़ी में बड़ी मात्रा में मावा पकड़ा गया, पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद दो वाहनों से करीब 12 लाख का मावा पकड़ा है और उसकी सेम्पलिंग कर जांच के लिए भेज दिया।
ग्वालियर जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने बुधवार को छापामार कार्रवाई कर दो वाहनों से लगभग 4780 किलोग्राम मावा जब्त किया है। जब्त मावा की कीमत लगभग 11 लाख 90 हजार रुपये आंकी गई है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को हनुमान चौराहा लश्कर क्षेत्र में जाँच के दौरान मावा ले जा रहे दो वाहन पकड़े गए। एक वाहन में 29 डलियों और दूसरे वाहन में 90 डलियों में ले जाया जा रहा मावा जब्त किया। दोनों गाड़ियों से जब्त की गईं कुल 119 डलियों से लिए गए नमूने जाँच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजे गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण सरगैया व सतीश कुमार शर्मा ने ये कार्यवाही की, उन्होंने बताया कि भिण्ड जिले के एक गांव से लाया गया। यह मावा मोर बाजार के जरिए भोपाल भेजा जा रहा था।
कलेक्टर रुचिका चौहान ने खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम को और तेज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सभी प्रकार के खाद्य पदार्थों के नमूने लगातार लिए जाएं। साथ ही खाद्य प्रयोगशाला में जिन फर्मों के नमूने अमानक पाए जाएँ उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?