राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर महिलाओं संग बैठक
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ग्वालियर जिले से होकर गुजरने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा ग्वालियर पहुंचीं। यात्रा को लेकर महिला नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
ग्वालियर (आरएनआई) कांग्रेस की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा, डबल इंजन की सरकार से कांग्रेस की महिला मोर्चा की मांग है कि स्पेशल कोर्ट गठित कर महिला अपराधों के साथ हो रहे अपराधों की सुनवाई हो।भारत जोड़ो यात्रा के तहत हर जिले में जारी यात्रा होगी। अगर किसी को कानूनी मदद की जरूरत है, हम उसमें मदद करेंगे।
संदेशखाली को लेकर भाजपा के प्रदर्शन पर अलका लांबा ने कहा, भाजपा का बेटी बचाओ के प्रति जो धरना प्रदर्शन है, वह सिर्फ ढोंग है। 10 साल में बेटी बचाओ नारे के प्रति बलात्कारियों की पहुंच प्रधानमंत्री तक है। बीजेपी के कई अपराधी नेता खुलेआम आजाद घूम रहे हैं। मध्यप्रदेश की जो पीड़ित परिवार है, उनसे हमारे राहुल गांधी मुलाकात करेंगे और न्याय का भरोसा दिलाएंगे।
राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बीजेपी के आरोपों पर अलका लांबा ने कहा, प्रधानमंत्री जी 400 पार का नारा दे रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि हमारे देश के अन्नदाताओं को परेशान किया है, जिसमें दो किसान शहीद हो गए हैं। देश का अन्नदाता और देश का बेरोजगार इनकी अकड़ तोड़ने का काम करेंगे। संदेशखाली में आरोपी को वीआईपी ट्रीटमेंट देने को लेकर कहा, आरोपी पकड़ा गया है। वीवीआईपी ट्रीटमेंट तो बीजेपी के ब्रजभूषण जैसे नेता ले रहे हैं।
Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z
What's Your Reaction?