भाकियू ने आबकारी आयुक्त का किया गया घेराव, लिखित आश्वासन पर माने किसान

लखनऊ (आरएनआई) जनपद प्रयागराज एवं लखनऊ मे गलत तरीके से शराब कि दुकाने खुलवाने एवं जिला आबकारी अधिकारी प्रयागराज के उलटे सीधे कारनामों को लेकर नाराज किसानों ने आबकारी आयुक्त के कार्यालय का घेराव किया गया। जिसमे अपर आयुक्त आबकारी एवं जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, अपर जिला अधिकारी लखनऊ ,ए सी पी हज़रतगंज ,प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज ने किसानों को समझा का का बहुत प्रयास किया । किसानों को अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन के बाद किसान माने और प्रदर्शन को समाप्त किया गया ।
आज के प्रदर्शन मे गणेश शंकर प्रदेश महामंत्री ,आशु चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री ,सरदार गुरमीत सिंह ,मण्डल महामंत्री सुनील शुक्ला ,जिला महासचिव आशीष यादव ,कप्तान सिंह मण्डल सचिव ,महिला अध्यक्ष उर्मिला मौर्य ,नगर अध्यक्ष तौक़ीर फरहत ,जिला उपाध्यक्ष राज कुमार , मोहमद वसीम ,इंद्रेश यादव जिला उपाध्यक्ष , करमजीत जिला सचिव , सलामत गाजी सचिव मध्यानचल ,सरिता शुक्ला ,बबीता सिंह ,गुरु प्रसाद ब्लॉक प्रभारी काकोरी , श्याम बिहारी ब्लॉक अध्यक्ष काकोरी साह आलम शिवम कश्यप ,ठाकुर सतेन्द्र सिंह ,संजीव वर्मा ,परवीन्द्र वर्मा ,कार्यकर्णी सदस्य मोनिका यादव सहित सैकड़ों किसान पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






