हनुमान जुलूस हमला: 56 वकीलों ने आरोपियों की जमानत याचिका का विरोध किया, नैतिक आधार पर करेंगे निःशुल्क पैरवी

Apr 30, 2025 - 16:03
Apr 30, 2025 - 16:03
 0  9.9k
हनुमान जुलूस हमला: 56 वकीलों ने आरोपियों की जमानत याचिका का विरोध किया, नैतिक आधार पर करेंगे निःशुल्क पैरवी

गुना (आरएनआई) इसी भावना के साथ आज कम से कम 56 वकीलों ने उन आरोपियों की जमानत अर्जी का विरोध करने का निर्णय लिया, जिन आरोपियों ने 12 अप्रैल को श्री हनुमान जुलूस पर योजना पूर्वक हमला किया था और हनुमान बने युवक से मारपीट की थी।

आज फरियादी ओमप्रकाश कुशवाह गब्बर की ओर से वकीलों ने प्रिंसिपल मैजिस्ट्रेट जुवेनाइल कोर्ट में वकालतनामा प्रस्तुत किया। जुवेनाइल कोर्ट में तीन आरोपियों की जमानत पर सुनवाई की अगली तारीख 5 मई लगी है। वकीलों ने बताया कि सामान्य झगड़े विवाद में वकील अपने प्रोफेशन के मुताबिक किसी भी जाति समुदाय के क्लाइंट की पैरवी करते हैं, लेकिन ये मामला सामान्य से अलग है।

इस मामले में हमला हिंदू होने के कारण हिंदू जुलूस पर किया गया है, और हिंदू आस्था के केंद्र श्रीहनुमान बने युवक को टारगेट कर बेल्टों से पीटा गया है। इससे हमलावरों की नियत स्पष्ट हो जाती है। ऐसे में हमने नैतिकता के आधार पर तय किया है कि हमलवारों के खिलाफ, फरियादी को न्याय दिलाने के लिए निःशुल्क पैरवी करेंगे। 

इस दौरान वकीलों ने बताया कि चूंकि गुना में प्रतिबंधित संगठन सिमी और पीएफआई के एजेंट भी सक्रिय रहे हैं और कुछ का कर्नलगंज में प्रभाव रहा है। ऐसे में इस घटना को सतही तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए। इस कारण मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग कोर्ट से करेंगे। क्योंकि ये साधारण घटना नहीं है, इसमें जानबूझकर किशोरवय युवक जो मानसिक रूप से हमले के लिए परिपक्व थे उन्हें आगे रखा गया था। इस घटना ने गुना के सभी नागरिकों को सोचने पर विवश किया है। इस घटना के कारण कानून व्यवस्था की स्थिति भी बिगड़ी।

वकीलों के मुताबिक हम इसके अलावा कोर्ट से 16 साल से अधिक आयु के आरोपियों की मानसिक आयु का परीक्षण करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा Eera versus State (Govt. of NCT of Delhi) & Anr. मामले में दिए गए निर्णय के प्रकाश में मेंटल हेल्थ टेस्ट की मांग भी करेंगे।

गौरतलब है कि आरोपियों की ओर से एडवोकेट बालेश बुनकर और सतविंदर बैनीपाल ने जुवेनाइल कोर्ट में जमानत आवेदन दाखिल किए हैं।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0