DGP कैलाश मकवाणा ने पुलिस कर्मियों के UPSC में चयनित बच्चों को किया सम्मानित

भोपाल (आरएनआई) DGP कैलाश मकवाणा ने पुलिस कर्मियों के UPSC में चयनित बच्चों को किया सम्मानित। UPSC परीक्षा 2024 के हाल ही में घोषित परिणाम में MP पुलिस परिवार के 05 बच्चों ने की है सफलता अर्जित। उनकी इस उपलब्धि पर आज मंगलवार को DGP कैलाश मकवाणा ने सभी को सम्मानित कर बढ़ाया मनोबल। DGP मकवाणा ने बढ़ाया हौसला, बोले – नई पीढ़ी बनेगी देश की दिशा तय करने वाली शक्ति UPSC में चयनित बेटा-बेटी बने पूरे पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा का स्रोत। पुलिस वर्दी में पसीना बहाने वाले माता-पिता, अब देख रहे बच्चों को बनते हुए अफसर। DGP कैलाश मकवाणा बोले – ईमानदारी और समर्पण ही असली ताकत है। MP पुलिस की बेटियों ने भी बढ़ाया मान, शिवानी तिवारी बनीं UPSC चयनित। DGP मकवाणा ने दिए सफलता के टिप्स, कहा – प्रलोभनों से बचें, आदर्श अधिकारी बनें। DGP मकवाणा का संदेश – आदर्श अफसर बनने की कुंजी है ईमानदारी और संतुलन। UPSC चयनितों को DGP का मार्गदर्शन – प्रलोभनों से दूर रह, सेवा को दें प्राथमिकता। DGP कैलाश मकवाणा बोले – कठोर परिश्रम और सद्व्यवहार से ही बनते हैं आदर्श अधिकारी। सेवा के दौरान भटकाव से बचें, ईमानदारी को बनाएं ताकत – DGP श्री मकवाणा DGP का युवाओं को मंत्र – गंभीरता और दक्षता ही तय करती है नेतृत्व की दिशा। DGP कैलाश मकवाणा ने दिए अफसर बनने के सूत्र – संयम, सेवा और समर्पण जरूरी। सीमित संसाधन, असीम सफलता: MP पुलिस परिवार के बच्चों ने रच दी नई कहानी। पुलिस परिवार के त्याग और अनुशासन का फल: UPSC में चमके बेटे-बेटियाँ। छतरपुर HC उमाशंकर मिश्रा के पुत्र आशुतोष मिश्रा (AIR 198),ग्वालियर ASI नरेंद्र सिंह रघुवंशी के पुत्र आशीष रघुवंशी (AIR 202) जबलपुर आरक्षक सतीश तिवारी की पुत्री शिवानी तिवारी (AIR 294),टीकमगढ़ ASI (रेडियो) राजेश कौशल के पुत्र सिद्धार्थ कौशल (AIR 749) नर्मदापुरम प्र.आर. जगदीश सिंह ठाकुर (IG कार्यालय) के पुत्र तनिश सिंह राजपूत (AIR 611) का यूपीएससी में हुआ है चयन। DGP कैलाश मकवाणा ने कहा कि यह पुलिस परिवार के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है। पुलिस जवानों ने देशभक्ति और जनसेवा के साथ निभाया पारिवारिक दायित्व – DGP विपरीत परिस्थितियों में भी पुलिस जवानों ने परिवार को दी सही दिशा:– DGP श्री मकवाणा बोले DGP कैलाश मकवाणा – पुलिस परिवार की सफलता बनेगी पूरे विभाग के लिए प्रेरणा। पुलिस परिवार की बेटियों ने सीमित सुविधाओं के बावजूद सिविल सर्विसेस में चयनित होकर प्रदेश का नाम किया है रोशन। देशभक्ति-जनसेवा के ध्येय वाक्य को सार्थक करते हुए आपने पारिवारिक दायित्व को भी बखूबी निभाया है।
UPSC में सफलता पाए अभ्यर्थियों ने साझा की अपनी रणनीति, लर्निंग दिशा सेंटर से जुड़े छात्र-छात्राओं को मिला मार्गदर्शन।
इस मौके पर ADG अनिल कुमार, PSO टू DGP, SO टू DGP,IPS अंशुमान सिंह,आशुतोष मिश्रा सहित चयनित के परिजन थे उपस्थित।
दिशा लर्निंग सेंटर से जुड़े समस्त छात्र-छात्राएं और पुलिस परिवार सदस्य थे ऑनलाईन उपस्थित।
What's Your Reaction?






