कन्या का विवाह सम्पन्न कराया

Feb 27, 2024 - 19:10
Feb 27, 2024 - 19:11
 0  1.3k
कन्या का विवाह सम्पन्न कराया

शाहजहाॅपुर (आरएनआई) आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान ने दिनांक 26 फरवरी को कमजोर परिबार की कन्या का विवाह राम चरन लाल धर्मशाला खिरनी वाग शाहजहाॅपुर में सम्पन्न कराया। समिति ने कुं मोहिनी का विवाह अतुल के साथ सम्पन्न कराया। कन्या पक्ष की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विवाह में आ रही समस्याओं को दूर करते हुए धूम धाम के साथ विवाह सम्पन्न हुआ। 
आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के मुख्य संरक्षक हरीशरण बाजपेई प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी अग्निवेश जिलाध्यक्ष सचिन बाथम मण्डल अध्यक्ष नलिनी ओमर प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई संरक्षक राजेश सक्सेना एवं महानगर संयोजक अतुल मौर्य ने समिति के सहयोग से 118 वाॅ विवाह सम्पन्न कराया मो0 खिरनी वाग स्थित राम चरन लाल धर्मशाला शाहजहाॅपुर में धूमधाम बैंड बाजे के साथ देर रात बारात आयी बारात का स्वागत समिति के सभी लोगो ने किया इस अवसर पर बडे बुजुर्गो ने वर-वधू को आर्शीवाद दिया इसके उपरान्त भरपूर उपहारों एवं ग्रहस्थी के सामान के साथ वधू को विदा किया गया। नीरज बाजपेई द्वारा सम्पन्न कराया गया 119 वांॅ विवाह था। इससे पहले भी 118 कमजोर परिबार एवं दिव्यांग कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। 
सोमबार को खिरनी वाग स्थित राम चरन लाल धर्मशाल में विवाह की सारी रस्में पूरी हुई। द्वारचार पूजन उपरान्त जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। जिसके उपरान्त वारातियों का स्वागत समिति की ओर किया गया। समिति के प्रदेश सचिव नीरज बाजपेई ने सभी अतिथियों एवं बारातियों को जयमाल के बाद भोजन कराया इस पुनीत एवं भव्य आयोजन को देखकर सभी ने समिति की सराहना की।
जयमाल एवं भोजन के उपरान्त प्रातः मंगलवार को आचार्य जी के द्वारा हवन पूजन के साथ फेरे सम्पन्न कराये गये जिसके बाद कन्या की विदाई की गयी। विदाई के समय ग्रहस्थी का सामान वीआईपी गु्र्रप के द्वारा दिया गया। सभी ने कन्या के सुखमय जीवन व्यतीत करने को लेकर शुभकामना दी। 
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वीआईपी ग्रुप से महेन्द्र दुबे अनिल गुप्ता प्रधान नेहा सक्सेना अभिनय गुप्ता हेमा अग्रवाल ज्योति गुप्ता रिद्धि बहल रजनी गुप्ता आदि का सहयोग रहा। 

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow