गायघाट में प्रखंडस्तरीय बीस सूत्री सदस्य का गठन, इन सभी पर जताया भरोसा ...देखे लिस्ट
मुजफ्फरपुर (आरएनआई) चुनाव के पहले सूबे की एनडीए सरकार ने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा भेंट किया है. कैबिनेट विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के 534 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कमेटी का गठन किया है. जिसकी अधिसूचना भी विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है. स्थानीय स्तर पर एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ताओं को इसके माध्यम से सत्ता में भागीदारी दी गयी है. हर प्रखंड की 20 सूत्री कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 15 सदस्यों को शामिल किया गया है. बता दें की मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय राज्य स्तरीय 20 सूत्री कमेटी का गठन और 25 सदस्यीय जिला स्तरीय 20 सूत्री कमेटी का गठन पहले ही चुका है. जिसके बाद अब सरकार ने सभी जिलों में प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कमेटी का गठन कर दिया है.
वही मुजफ्फरपुर के गायघाट प्रखंड में भी एनडीए के दलों के कार्यकर्ताओं को प्रखंड स्तर पर मनोनित की गई है. बता दें की अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 15सदस्यों को जगह मिली है. वही उपाध्यक्ष बनने पर जय प्रकाश गामी ने पार्टी के प्रति आभार प्रकट किया है, और कहा की पार्टी ने जो भरोसा जताया है उसपर खरा उतरूंगा और हमेशा पार्टी के लिए खरा रहूंगा. वही राघवेंद्र कुमार सिंह ने सदस्य बनने पर पार्टी के प्रति आभार प्रकट किया है. सभी मनोनित सदस्यों ने पार्टी के प्रति आभार प्रकट किया है.
गायघाट प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, भाजपा नेता विजय कुमार(कुंवर), शशांक शेखर, बिकाऊ सहित कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सभी मनोनित सदस्यों को बधाई दिया है.
What's Your Reaction?






