रागेश्वरी पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी पिस्टल की बरामद

Oct 12, 2023 - 15:45
Oct 12, 2023 - 15:46
 0  432
रागेश्वरी पुलिस ने अवैध हथियार सप्लायर को गिरफ्तार कर एक अवैध देशी पिस्टल की बरामद

बाड़मेर, (आरएनआई) बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद ने बताया कि विधानसभा चुनाव, 2023 के मध्यनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अवैध हथियारो की धरपकड एवं वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु दिये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपालसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेंर व श्री देवी सहाय मीणा वृताधिकारी गुड़ामालानी के सुपरविजन में श्री ईमरान खां उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय पुलिस टीम ने सरहद नगर मे हथियार सप्लायर देवीलाल उर्फ देवाराम जाति विश्नोई निवासी रावलीनाड़ी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से एक देशी पिस्टल बरामद करने मे सफलता की हासिल।

पुलिस कार्यवाही-श्री ईमरान खां उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रागेश्वरी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर से प्राप्त सूचना पर सरहद नगर में रावलीनाडी की तरफ से आने वाली सड़क मेगा हाईवे पर नाकाबन्दी की गई। दौराने नाकाबन्दी रावलीनाडी की तरफ से पैदल आ रहे व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम को देखकर रेतिले धोरो की तरफ भागने लगा जिसका पीछा कर दस्तयाब कर नाम पता पूछा तो देवीलाल उर्फ देवाराम पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई निवासी रावलीनाडी होना बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास अवैध एक देशी पिस्टल पाये जाने पर जब्त कर मुलजिम देवीलाल उर्फ देवाराम को गिरफ्तार किया गया। पृथम दृष्टया पूछताछ में अवैध हथियार मध्यप्रदेश से खरीदना बताया है। इस सम्बध मे पुलिस थाना रागेश्वरी में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। 
मुलजिम का आपराधिक रेकर्ड :- मुलजिम देवीलाल उर्फ देवाराम विश्नोई हथियार व मादक पदार्थ तस्कर है जिसके विरूद्व कुल 11 प्रकरण क्रमंश पुलिस थाना रागेश्वरी पर 1, सदर 2, चौहटन 1, धोरीमन्ना 1, सिणधरी 2 सहित 4 प्रकरण सांचौर पुलिस थाने में दर्ज है जिसमें से 8 प्रकरण हथियार तस्करी व 2 प्रकरण मादक पदार्थ तस्करी के अलावा 1 प्रकरण मारपीट का भी दर्ज है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow