विद्यालय में मनाया गया प्रवेश उत्सव, जनप्रतिनिधियों ने तिलक लगाकर विद्यार्थियों का किया स्वागत

खंडवा (आरएनआई) मंगलवार को सीएम राइज शासकीय मॉडल स्कूल बलडी (किल्लोद) में प्रवेश उत्सव मनाया गया I प्रवेश उत्सव के प्रथम दिवस में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया I अविभावको के साथ ग्राम के वरिष्ठजन कार्यक्रम में मौजूद थे I सर्वप्रथम माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ नव प्रवेशी विद्यार्थियों का जनप्रतिनिधियों एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया I प्रवेश उत्सव के प्रथम दिवस में करीबन 100 छात्र-छात्राएं मौजूद थे I कार्यकम में उपस्थित पालकों-अविभावको को संस्था प्राचार्य डॉ राजेंद्र चाकरडे द्वारा स्कुल की कार्ययोजना से अवगत कराया गया I उन्होंने बताया कि सीएम राइज स्कुल योजना सर्वसुविधा युक्त गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करने हेतु सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है,ताकि बच्चो का सर्वांगींण विकास करते हुए भविष्य का अच्छा नागरिक बनने के लिए शासन की मंशानुसार गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके I कृषि प्रधान क्षेत्र होने के कारण इस सत्र से विद्यालय परिवार द्वारा शाला में कृषि संकाय प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया,ताकि क्षेत्र के अधिक से अधिक युवा कृषि संकाय में प्रवेश ले कर रोजगार प्राप्त कर सके I इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण छात्र-छात्राओं को किया गया I कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती यशोदा राठौर, भाजपा मंडल अध्यक्ष शंकर सिंह राठौर,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सूरत सिंह बछानिया,जनपद सदस्य जीतू मीणा , अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन राठौर,बीआरसी ज्ञानसिंग राठौर,सीएम राईस प्रभारी प्राचार्य डॉ राजेंद्र चाकरडे, प्रधानपाठक श्रीमती सपना यादव, वरिष्ठ शिक्षक ब्रिजेश शर्मा ,शिक्षक ओपी चौहान ,शिक्षिका श्रीमती अंकिता तिवारी सहित समस्त शालेय स्टाफ मौजूद था I
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






