तथागत गौतम बुद्ध हैं युग परिवर्तनकारी महामानव - प्रो० मिश्र

बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर विश्व बन्धु परिषद ने गोष्ठी आयोजित कर गौतम बुद्ध को सनातन वैदिक दर्शन के सार तत्व को लोकभाषा के माध्यम से जनसाधारण तक पहुंचाने वाला महान दार्शनिक बताया।

May 12, 2025 - 18:16
May 12, 2025 - 18:17
 0  54
तथागत गौतम बुद्ध हैं युग परिवर्तनकारी महामानव - प्रो० मिश्र

कायमगंज / फर्रुखाबाद (आरएनआई) बुद्ध पूर्णिमा सुअवसर पर विश्व बंधु परिषद द्वारा कृष्णा प्रेस परिसर में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें वक्ताओं ने तथागत को युग परिवर्तनकारी महामानव बताया। संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कर प्रोफेसर रामबाबू मिश्र रत्नेश ने कहा कि तथागत बुद्ध ने सनातन वैदिक दर्शन के सार तत्व को लोक भाषा के माध्यम से जनसाधारण तक उतार दिया और बेहद लोकप्रिय हुए ।उन्होंने धर्म ग्रंथ पाठन ,प्रारब्ध, भाग्य सिद्धांत, स्वर्ग नर्क ,आत्मा परमात्मा ,पूजा और परिक्रमा का निषेध करके मानव को अपना दीपक स्वयं बनने का उपदेश दिया। वहीं ख्यातिलब्ध कवि /गीतकार पवन बाथम ने कहा कि तथागत बुद्ध ने चार आर्य सत्य बताते हुए कहा कि संसार दुख नहीं है संसार में दुख है जिसका निवारण हो सकता है उन्मूलन नहीं और इसके लिए उन्होंने विवेक का मार्ग बताया। पूर्व प्रधानाचार्य अहिवरन सिंह गौर ने कहा कि तथागत बुद्ध ने वेदों के बुद्धिवाद में करुणा का रस घोला। प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने कहा कि बुद्ध के देश को भी आत्मरक्षा के लिए युद्ध के लिए तत्पर रहने का अधिकार सुनिश्चित है ।स्वयं को दलित या महादलित न मानकर शुद्ध सनातन धर्म का जय घोष करने वाले युवा समाजसेवी शिवम वाल्मीकि ने कहा कि तथागत बुद्ध ने धर्मशास्त्र न पढ़ने की हिदायत विवेक जगाने के लिए दी थी ।उन्होंने धर्म ग्रंथो की निंदा करने, फाड़ने या जलाने की शिक्षा कभी नहीं दी ।शिक्षक जेपी दुबे ने कहा कि तथागत का दर्शन हमें अंदर से वीर होना सिखाता है कायर होना नहीं। युवा नेता मनमोहन सिंह राणा ने कहा कि आज के हिंसा और उन्माद से ग्रस्त विश्व को बुद्ध के सिद्धांत ही बचा सकते हैं। छात्र यशवर्धन ने कहा कि आज तथागत बुद्ध को मानने वाले बहुत हैं तथागत बुद्ध की मानने वाले कहीं दिखाई नहीं देते हैं। डॉ सुनीत सिद्धार्थ ने कहा कि : - 


जीवन जियो विवेक से जागृत कर चैतन्य। 
अप्पो दीपक आप भव यह सिद्धांत अनन्य।।
शिक्षक अजय पाठक ने कहा कि मिट जाएंगे क्लेश सब रुक जाएंगे युद्ध। 
सम्यक मार्ग बता गए हमें तथागत बुद्ध।।
प्रधानाचार्य रामगोपाल सिंह ने कहा कि तथागत बुद्ध ने व्यावहारिक एवं वैज्ञानिक दर्शन से मानवता का मार्ग प्रशस्त किया। 


इनसेट : -
युवा विचारक शिवम को किया सम्मानित


कायमगंज :-
विश्व बंधु परिषद द्वारा आयोजित संगोष्ठी
कार्यक्रम अवसर पर मानवीय एकता के अनमोल सिद्धांत का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए  परिषद द्वारा क्रांतिकारी युवा विचारक शिवम वाल्मीकि का फूल माला अंग वस्त्र ,मुद्रा, मिष्ठान आदि से स्वागत किया गया। साथ ही समाज एवं राष्ट्र हित में तथागत बुद्ध के सैद्धांतिक दर्शन मूल्यों पर विस्तार से चर्चा कर इसे मानवीय मूल्यों की आज के परिवेश में अतुलनीय धरोहर बताया ।


Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0