दबंगों ने मजदूर को जमकर पीटा बचाने आई मां को भी नहीं बख्सा - पीड़ित ने लगाई पुलिस से गुहार

कायमगंज /फर्रुखाबाद (आरएनआई) वैसे तो यह मामला जमीनी रंजिश से संबंधित बताया जा रहा है । किन्तु दबंगों द्वारा खुले आम की गई गुंडागर्दी जैसी करतूत ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है । क्योंकि जब एक मजदूर को घेरकर मारपीट की जा रही थी तो अपने बेटे को बचाने आई मां गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़ बेटे को छोड़ देने की गुहार लगा रही थी । बताया जा रहा है कि मां बेटे को बचाने के लिए उसके ऊपर गिर गई । तब भी एक मां को दबंगों ने नहीं बख्सा, वेचारी महिला को भी जमकर धुन दिया । किसी तरह बचकर पीडित पुलिस के पास न्याय की गुहार लगाने पहुंचा । दवंगों की दबंगई का यह मामला क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद का बताया गया है ।
यहां के निवासी रामू पुत्र रामकिशोर ने कोतवाली पुलिस को दी गई लिखित शिकायत में कहा है कि दिनांक 10.05.25 को रात लगभग 8:00 बजे जब वह घर पर मौजूद नहीं था। तभी उसके ही गांव के ही घन सिंह, पप्पू पुत्रगण रामप्रसाद, बबलू पुत्र धनसिंह, विकास पुत्र पप्पू तथा, प्रमोद पुत्र जीवाराम निवासी ग्राम मदारपुर थाना-कायमगंज जनपद-फर्रुखाबाद, अमित पुत्र भूरे निवासी ग्राम अलेपुर, महेश निवासी-ग्राम उलियापुर थाना-कायमगंज जनपद-फर्रुखाबाद ने पुरानी जमीनी रंजिश के चलते घर पर आकर गाली-गलौज की, जिस पर परिजनों ने 112 नम्बर पुलिस को सूचना देकर बुलाया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उक्त लोगों के रिश्तेदारों व महिलाओं को समझाकर समझौता करा दिया था। इसके बाद लगभग 9:00 बजे जब मैं गोदाम से मजदूरी कर घर वापस आ रहा था, तभी रास्ते में उक्त लोगों ने उसको रोक लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। मेरी चीखने कीआवाज सुनकर जब मेरी मां संतोषी व परिजन बचाने आए तो उक्त लोगों ने लात-घूसों व डण्डों व बेल्टों व मोटर साइकिल की चैन से मारपीट की। मारपीट के दौरान धन सिंह ने टकोरा व प्रमोद ने तंमाचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। पीडित ने कहा है कि इन आरोपियों द्वारा की गई मारपीट से मेरे व मेरी मां के बहुत ज्यादाअंदरूनी चोटें आई हैं। पीडित ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाही की गुहार लगाई है ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






