दमोह में दिखा आस्था का अद्भुत नजारा, तपती धूप में डंड मारते हुए भवन की ओर बढ़ते रहे मां के भक्त

Apr 17, 2024 - 23:31
Apr 17, 2024 - 23:32
 0  1.6k
दमोह में दिखा आस्था का अद्भुत नजारा, तपती धूप में डंड मारते हुए भवन की ओर बढ़ते रहे मां के भक्त

दमोह (आरएनआई) देश मे आस्था और विश्वास के कई नजारे देखने को मिलते हैं तो एमपी के दमोह जिले में रामनवमी के दिन का नजारा अदभुत रहता है जहां आस्था पर तकलीफ दर्द भारी नही पड़ पाता और लोग पूरे विश्वास के साथ देवी भक्ति का बड़ा उदाहरण पेश करते हैं।

जिले के तेन्दूखेड़ा ब्लाक के दशोदी पंचायत में प्रसिद्ध बलखण्डन माता का प्राचीन मंदिर है और यहां विराजमान देवी को चमत्कारिक माना जाता है, वैसे तो सुदूर ग्रामीण अंचल में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में साल भर लोग आते हैं लेकिन नवरात्र में इस जगह का खास महत्व है लिहाजा दमोह जिला ही नही बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों से रोजाना हजारो श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। नवरात्र की नवमी के दिन यहां का नजारा देखते ही बनता है जब भक्त कुछ ऐसा करतें है जो साधारण तौर पर करने में लोगों को तकलीफ हो लेकिन यहां आस्था के सामने तकलीफ हार जाती है, हजारों पुरुष अर्धनग्न होकर लगभग दो किलोमीटर तक दंड भरते हुए मंदिर तक पहुंचते हैं। वहीं हजारो महिलाएं भी पूरी आस्था के साथ इस मंदिर तक जमीन पर दंड भरते हुए ही पहुंचती हैं। इस नवमी पर भी यहां ये दृश्य देखने को मिल रहे हैं जब चिलचिलाती धूप में सीमेंट क्रांक्रीट से बनी सड़क पर महिलाएं और पुरुष सुबह से ही यहां दंड भरते पहुंच रहे हैं।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2X

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow