चाचा द्वारा बटाईदार को भला बुरा कहने का भतीजे ने किया विरोध, गुस्साये चाचा ने भतीजे व भतीजी को पीटकर किया लहुलुहान

चाचा द्वारा बटाईदार को भला बुरा कहने का भतीजे ने किया विरोध, गुस्साये चाचा ने भतीजे व भतीजी को पीटकर किया लहुलुहान
कायमगंज/फर्रुखाबाद (आरएनआई) कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव वलीपुर गढ़ी निवासी वंश दीक्षित व उसकी बहन निधि दीक्षित को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई। जहाँ इलाज के दौरान वंश ने बताया कि उसका बटाईदार खेत पर कार्य कर रहा था। तभी उसके चाचा बटाईदार के पास गए और उससे भला बुरा कहा और कहा कि उसके खेत में सिचाई भराई के लिए मिलने बाला पानी रोक देंगे। जब यह बात उसे पता लगी तो उसने चाचा से कहा तो चाचा उस पर भी गर्म हो गए। वह वहां से घर चला आया। उसके बाद किसी ने चाचा के कान भर दिये और चाचा ने अपने परिवार वालों के साथ उसके घर पर धाबा बोल दिया । हमलावर लाठी डंडो ने वंश को मारने पीटने लगे। यह देख उसकी बहन निधि अपने भाई को बचाने आई तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की पीडित ने पुलिस से शिकायत कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है ।
What's Your Reaction?






