प्रदेश जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य बने नर्मदेश्वर सिंह

मुजफ्फरपुर (आरएनआई) अगामी 2025 विधानसभा चुनाव होना है, इसको लेकर सभी पार्टियां खुद को मजबूत करने में लगी है. वही जनता दल यूनाइटेड भी अभी से ही वीसी की तैयारी में जुट गई है. इसी बीच जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने जदयू की राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्यों की नियुक्ति की है.
इस सदस्य में मुजफ्फरपुर के कई जेडीयू नेताओं को नियुक्त किया गया है, वही गायघाट के केवटसा निवासी जदयू नेता नर्मदेश्वर सिंह को भी पार्टी ने राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा जारी सूची में उनका नाम शामिल किया गया है, जिससे पूरे गायघाट विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए नर्मदेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के प्रति आभार प्रकट किया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए कहा कि वे पार्टी द्वारा सौंपे गए हर दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से निभाएंगे.
What's Your Reaction?






