विपक्षी दल जल्द करेंगे शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आंदोलन, विपक्षी दलों ने तैयार की रूपरेखा
मथुरा (आरएनआई) मध्यमिक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रटाचार को लेकर विपक्षी दल के नेताओं ने गंभीर दिखाते हुए आंदोलन करनें की रणनीति बना ली है जल्द ही वह सड़को पर दिखाई देगी।
कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष मुकेश सिंह धनंगर ने बताया कि शिक्षा निदेशालय में महत्वपूर्ण रिकार्ड जल कर भस्म हो गया और अभी तक जांच ही चल रही है जिम्मेदार अफसर अभी तक अपने मूल पदों पर आसीन हैं मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए थी और निदेशालय में तैनात अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए थी उनकी यह गैरजिम्मेदारी ओर चुप्पी साधे रखना साफ दिखाई देता है कि 5 हजार फाइल घोटालों से संबधित है।
वही दूसरी ओर सपा विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद लोधी ने बताया कि सपा सरकार दौरान यूपी टीईटी परीक्षा में धांधली प्रकाश में आने पर सपा सरकार ने तत्काल शिक्षा निदेशक माध्यमिक को हटाते हुए निलंबित किया ओर शिक्षा मंत्री से इस्तीफ़ा ले लिया था यह बात प्रदेश की जनता जानती है। मुख्यमंत्री जी को तत्काल सीबीआइ जांच करने के आदेश देने चाहिए थे।
मध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारीयों पर भी खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं सयुक्त शिक्षा निदेशक डा आर पी शर्मा काफ़ी लम्बे समय से अवकाश पर है चर्चा है कि रिश्वत कांड में आवाज की फरेंशिक लेब से आवाज का मिलान हो गया है। प्रकरण में नया मोड़ आ रहा है इसी प्रकार मथुरा के एक शिक्षा अधिकारी की ऑडियो वायरल होने की चर्चा जोरो पर हैं वह भी काफी दिनो से अवकाश पर चल रहे हैं इन्हीं अधिकरी द्वारा एक ही विद्यालय की शिकायतों की जांच एक प्रधानाध्यपक को देने ओर जांच स्थलीय निरीक्षण नहीं कर ओर साक्ष्यों को नजंदाज करते हुए क्लीन चिट देने की चर्चा खूब रही थी जबकि मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपलोड शिकायतों में शिकायतकर्त्ता का पक्ष बिना सुने जांच रिपोर्ट लगाने पर जांच अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किया जाने को लेकर विपक्षी दल मुद्दा बना सकते हैं । शिक्षक संघ पांडे गुट विभाग में व्याप्त भ्रटाचार को लेकर सड़कों पर उतर आया है।
बायोमेट्रिक उपस्थिति ओर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पढ़ाई के आदेश हवा हवाई
शासन ने काफ़ी समय पूर्व शासन देश निर्गत किया था कि सभी कार्यरत स्टाफ की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज किया जाना अनिवार्य किया ओर व्योमेट्रिक उपस्थिति की हार्ड कॉपी वेतन बिल के साथ लगाने के उपरांत ही वेतन बिल पास करने के आदेश थे मथुरा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात लेखा लिपिक द्वारा उस आदेश का पालन नही किया जा रहा है सीसीटीवी कैमरे पढाई न होना ओर उसकी मॉनिटरिंग उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं करनें पर एडेड माध्यमिक विद्यालय राजनीति के आखाड़े बने हुऐ हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






