लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा पाकिस्तान, भारत से तनाव के बीच किया अब्दाली मिसाइल का परीक्षण
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के रुख से डरे पाकिस्तान ने शनिवार को अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो अब्दाली मिसाइल का परीक्षण पाकिस्तान ने सोनमियानी रेंज में किया है।

इस्लामाबाद (आरएनआई) पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है। अब्दाली हथियार प्रणाली, 450 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है। पाकिस्तान की ओर से यह परीक्षण ऐसे समय किया गया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है।
पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नौवहन प्रणाली तथा उन्नत गतिशीलता विशेषज्ञताओं सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों की जांच करना था। सेना ने अभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण 'अभ्यास इंडस' का हिस्सा था, जो सफल रहा है।
प्रशिक्षण प्रक्षेपण में सेना सामरिक बल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारी आदि मौजूद थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी। उन्होंने किसी भी आक्रमण के खिलाफ विश्वसनीय न्यूनतम प्रतिरोध सुनिश्चित करने और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान के सामरिक बलों की तैयारियों और तकनीकी दक्षता पर पूरा भरोसा जताया।
पाकिस्तानी सेना के यह पैंतरे पहले से तनावपूर्ण माहौल को और खराब कर रहे हैं। ऐसे में जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान एक सोची-समझी रणनीति के तहत यह खतरनाक दुस्साहस कर रहा है। हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि पाकिस्तान को यह दुस्साहस भारी पड़ सकता है। पाकिस्तान तनाव की आग में उकसावे का बारूद झोंकने की पूरी कोशिश में जुटा है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेना इस कदर घबराई हुई है कि पाकिस्तानी सेना ने पहले 23 अप्रैल की रात को मिसाइल परीक्षण का नोटिस जारी किया था, लेकिन किसी बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण नहीं किया गया। इसके बाद 26-27 अप्रैल को भी पाकिस्तानी नौसेना द्वारा कराची के तट पर मिसाइल परीक्षण का नोटिस जारी किया गया, लेकिन तब भी कोई मिसाइल लॉन्च नहीं की गई। 2 मई को भी पाकिस्ता ने भारत के एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन के नजदीक मिसाइल परीक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया गया, लेकिन इस बार भी कोई परीक्षण नहीं किया गया।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






