पति पर प्रताड़ना का आरोप लगा युवती ने कलेक्ट्रेट परिसर में पेट्रोल उडेल किया आत्मदाह का प्रयास

फर्रुखाबाद (आरएनआई) फतेहगढ़ कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवती हाथ में पेट्रोल लिए पहुंची । जहां उसने अपने ऊपर पेट्रोल उडेल ली । जिससे उसके कपड़े पेट्रोल से भीग गए । युवती जिस समय अपने ऊपर पेट्रोल डाल रही थी उसी समय उसे ऐशा करते हुए वहां मौजूद एक पत्रकार ने देखा । सारा मामला समझ पत्रकार ने उसके हाथ में से पेट्रोल छीन लिया । साथ ही आवाज लगाकर युवती से ऐशा ना करने के लिए भी कहा - गनीमत रही कि युवती खुद को आग नहीं लगा पाई थी कि तबतक उसे रोक लिया । मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई । वहां पर मौजूद पुलिस कर्मी दौड़ कर पहुंच गए उन्होंने युवती को हिरासत में ले लिया । बहुत परेशान दिखाई पड़ रही युवती से आत्म हत्या का प्रयास करने के वावत पूछने पर बताया कि वह फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्वालटोली की रहने वाली है । उससे रोहित कटियार ने प्रेम विवाह किया और कुछ समय बाद उसे प्रताडित कर घर निकाल दिया । उसका कहना था कि उसने पुलिस से कार्रवाही की गुहार लगाई । आरोप लगाया कि कोतवाली फतेहगढ़ में तैनात एसआई रक्षासिंह ने रुपयों का लेनदेन कर कार्यवाही नहीं की । जबकि रोहित कटियार ने झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया है । युवती ने कहा कि जब उसे न्याय ही नहीं मिल पा रहा है तो उसने आत्म हत्या के बारे में सोचा । युवती बार - बार अपनी पीड़ा बताकर ससुराल में ही रहने की जिद कर रही थी ।
What's Your Reaction?






