मृदा परीक्षण द्वारा हम खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों की स्थिति जान सकते हैंः-जिलाधिकारी

May 5, 2025 - 18:45
May 5, 2025 - 18:49
 0  108
मृदा परीक्षण द्वारा हम खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों की स्थिति जान सकते हैंः-जिलाधिकारी

हरदोई(आरएनआई)  प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सॉयल हेल्थ एण्ड फर्टीलिटी कार्यक्रम अन्तर्गत आज मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में विकासखण्ड बावन के ग्राम भिठारी में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा कृषक अखिलेश कुमार के खेत से मृदा नमूना एकत्र किया गया एवं प्रबन्ध निदेशक, बीज विकास निगम, लखनऊ डा० पंकज त्रिपाठी द्वारा कृषक वीरेश कुमार के खेत से मृदा नमूना एकत्र किया गया। मौके पर उपस्थित कृषकों को सम्बोधित करते हुये जिलाधिकारी ने मृदा स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया कि जिस प्रकार हम अपने शरीर की जांच कराकर विटामिन्स व मिनरल्स की कमी की जानकारी प्राप्त करते हैं, उसी प्रकार मृदा परीक्षण द्वारा हम खेत की मिट्टी में पोषक तत्वों की स्थिति जान सकते हैं तथा उसी आधार पर संतुलित उर्वरक प्रयोग कर कृषक अपनी फसल की उपज व गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं। प्रबन्ध निदेशक, बीज विकास निगम, लखनऊ डा० पंकज त्रिपाठी द्वारा कृषको को बताया कि पौधों के लिये 16 तत्वों की आवश्यकता होती है मिट्टी की जांच के आधार पर यह पता लगा सकते हैं कि खेत में किस तत्व की कमी है और इससे किसान संतुलित मात्रा में खाद और उर्वरकों का उपयोग कर सकते हैं। यह फसल उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने में मदद करेगा। उप कृषि निदेशक सतीश कुमार पाण्डेय ने बताया कि नेशनल प्रोजेक्ट ऑन सॉयल हेल्थ एण्ड फर्टीलिटी कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के लिए मृदा नमूना एकत्रीकरण विशेष अभियान के तहत चतुर्थ चरण में आज जनपद हरदोई के समस्त 19 विकास खण्डों से चयनित 14-14 ग्राम पंचायतों कुल 266 ग्राम पंचायतों से नमूना संकलन का कार्य किया गया। ग्राम पंचायतों में कृषकों के खेत पर जाकर कृषि विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा नमूना ग्रहण किया जायेगा। मृदा स्वास्थ्य को बनाये रखने हेतु किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। कार्ड के अनुसार अपनी आगामी फसल उत्पादन में संतुलित कृषि निवेशों का प्रयोग करेगें। उक्त मौके पर जिला कृषि अधिकारी डा० सतीश चन्द्र पाठक, जिला कृषि रक्षा अधिकारी विनीत कुमार, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए श्री प्रभात बाबू वर्मा, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार अनुराग कुमार सिंह, सलाहाकार एन०एफ०एस०एम० प्रेमचन्द्र कुशवाहा एवं अन्य कृषि विभाग के कर्मचारी एवं कृषक उपस्थित रहे। मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान के अन्तर्गत उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा) लखनऊ मण्डल, संजय त्रिपाठी ने विकासखण्ड बावन के ग्राम मुजाहिदपुर में कृषक सुनील कुमार सिंह के खेत से मृदा नमूना एकत्र कर कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लाभ के बारे में जानकारी दी। भूमि संरक्षण अधिकारी, द्वितीय, हरदोई श्रीमती निधि राठौर द्वारा विकासखण्ड हरियांवा के ग्राम दौलतपुर में कृषक पुरुषोत्तम के खेत से मृदा नमूना एकत्र किया गया। अभियान के दौरान कृषि विभाग के कर्मचारी, सम्बन्धित ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं कृषक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)