नशीली दवाओं और सट्टेबाजी एप के खिलाफ शख्स ने छेड़ी अनोखी जंग; मणिपुर की सबसे ऊंची चोटी पर की चढ़ाई
तेलंगाना के बीकॉम के छात्र भुक्या यशवंत ने मणिपुर की सबसे ऊंची चोटी माउंट इसो पर चढ़ाई की। उन्होंने कहा कि सट्टेबाजी एप की लत लगने से लोगों की मेहनत की कमाई डूब रही है और नशे की लत बढ़ रही है। मैं पर्वतारोहण के प्रति अपने जुनून को जोड़कर इन बुराइयों के खिलाफ सामाजिक संदेश फैलाना चाहता हूं।

इंफाल (आरएनआई) नशीली दवाओं और सट्टेबाजी एप के खिलाफ तेलंगाना के एक युवा ने अनोखी जंग छेड़ी है। 20 वर्षीय पर्वतारोही युवक ने मणिपुर की सबसे ऊंची चोटी माउंट इसो पर चढ़ाई की। माउंट इसो को सेनापति जिले में माउंट टेंपू के नाम से भी जाना जाता है। युवक की इस पहल की लोगों ने सराहना की है।
तेलंगाना के बीकॉम के छात्र भुक्या यशवंत ने बताया कि पिछले 10 दिनों में उन्होंने त्रिपुरा की सबसे ऊंची चोटी बेतलिंगचिप (थाईदावर), अरुणाचल प्रदेश में माउंट गोरीचेन और मणिपुर में माउंट इसो पर चढ़ाई की है। युवक ने बताया कि मैं देश भर में हजारों लोगों को सट्टेबाजी एप की लत लगने से बहुत परेशान हुआ हूं। इससे लोगों की मेहनत की कमाई डूब रही है और नशे की लत बढ़ रही है। मैं पर्वतारोहण के प्रति अपने जुनून को जोड़कर इन बुराइयों के खिलाफ सामाजिक संदेश फैलाना चाहता हूं।
छात्र यशवंत ने बताया कि असम राइफल्स के अधिकारियों की उपस्थिति, उनका सहयोग और सौहार्द की भावना ने अभियान को और भी यादगार और प्रेरणादायक बना दिया। मेरे अभियान का एक हिस्सा हर शिकार पर तिरंगा के तहत देश के हर राज्य की सबसे ऊंची चोटी पर राष्ट्रीय तिरंगा फहराना भी है।
लगभग 3,000 मीटर ऊंचे माउंट इसो पर चढ़ने के बारे में यशवंत ने कहा कि यह इलाका बहुत खड़ी चढ़ाई वाला था और मौसम काफी ठंडा था। हालांकि, चढ़ाई के दौरान शरीर गर्म हो गया और सब ठीक रहा। अब मंगलवार को मैं मिजोरम जाऊंगा। जहां सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई करुंगा। मेरी योजना अगले कुछ दिनों में पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ने की है।
16 साल की उम्र में पर्वतारोहण शुरू करने वाले यशवंत 2021 में अफ्रीका के माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शिखर सम्मेलन हमारे तिरंगे और भारत की भावना के प्रति एक श्रद्धांजलि है। आइए हम शॉर्टकट और विकर्षणों के स्थान पर स्वास्थ्य, उद्देश्य और अखंडता को चुनें और उन सभी बुराइयों को रोकें जो न केवल हमें बल्कि हमारे परिवारों को भी नष्ट करती हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






