शिक्षक दुगनी मेहनत से शिक्षण कार्य करें :- डा. मोहम्मद तारिक

Jan 21, 2023 - 23:55
Jan 22, 2023 - 00:07
 0  3.5k
शिक्षक दुगनी मेहनत से शिक्षण कार्य करें :- डा. मोहम्मद तारिक

शाहजहांपुर (आनंद मोहन पाण्डेय) मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत गांधी फ़ैज़ ए आम महाविद्यालय में संचालित यूपीएससी, यूपीपीसीएस नीट, एनडीए,जेईई और अन्य विषयों की कोचिंग के संबंध में शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक अभ्युदय कोर्स कोआर्डिनेटर और महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद तारिक ने ली। उन्होंने अभ्युदय योजना से जुड़े शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि अब सभी परीक्षाओं की तिथियां नजदीक है इसलिए सभी शिक्षक दुगनी मेहनत के साथ अपने विषय को पढ़ाएं। इसके साथ ही पिछले वर्षों में पूछे गए संबंधित प्रश्नों को जरूर हल कराएं। शिक्षक पिछले दस वर्षों के प्रश्नपत्र जरूर ध्यान से देख लें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो टॉपिक बार-बार पूछे जाते हैं, उनको विशेष ध्यान देते हुए जरूर पढ़ाएं।बैठक में डॉ. रईस अहमद, डॉ. मोहम्मद सलीम खान, डॉ. मोहम्मद तारिक खान, आनंद मोहन पांडे, डॉ. रिफाकत हुसैन, डॉ. उमेश चंद्र मिश्रा, डॉ विनीत कुमार सैनी,दीपाली शर्मा और अजीम खान आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 4
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)