सेवा भारती में उत्सव मनाया

गुना (आरएनआई) आज दिनांक 5 मई को सेवा भारती के संस्थापक श्री विष्णु जी का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से सेवा कार्य करते हुए और आगामी 7 और 8 मई को थैलीसीमिया के रोगीयो के रक्तदान उपचार व थैलीसीमिया की रोकथाम के लिए जनजागरण के संकल्प के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम सेवा भारती के अन्नपूर्णा भोजनालय में विष्णु जी की फोटो पर दीप प्रज्वलन व पुष्पमाला पहनाकर रोगी परिजनों को भोजन करवाकर किया।
उक्त अवसर पर सेवा भारती परिवार और मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा गुना ने सेवा भारती अन्नपूर्णा भोजनालय पर संयुक्त मीटिंग रखी गई जिसमें विश्व थैलीसीमिया दिवस पर थैलीसीमिया की पहचान व निदान व सावधानी हेतु रेडक्रॉस गुना के सहयोग से 8 मई को जिला चिकित्सालय प्रांगण में शिविर लगाया जाएगा साथ ही थैलीसीमिया से ग्रसित रोगियों को रक्त उपलब्ध कराने हेतु रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। थैलेसिमिया के रोगियों की आर्थिक मदद करने के लिए थैलीसीमिया मित्र भी बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर थैलीसीमिया की पहचान, निदान व सावधानी पर उपस्थित डॉ आराधना विजयवर्गीय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं साथ ही डॉ रामवीर रघुवंशी सेवा भारती अध्यक्ष, डॉ एम एल मंगल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर निर्णय लिया गया थैलीसीमिया से बचने हेतु किशोर बालक बालिकाओं का रक्त परीक्षण 8 मई को कराया जाएगा ताकि भविष्य में थैलीसीमिया की रोकथाम की जा सके।
इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी जिला सचिव श्री अखिलेश विजयवर्गीय, जिला सेवा प्रमुख ओमपाल जी परमार,नागर अध्यक्ष सुनील पांडेय उपस्थित रहे।
मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा गुना की तरफ से प्रांतीय प्रमुख रक्तदान त्वचा दान श्रीमती ऊषा हरि विजयवर्गीय, अध्यक्ष श्रीमती बंसल, सचिव नीलम मंगल, ललिता तायल, अलका बिंदल, शशि खंडेलवाल, अंजना सिंघल, ऊषा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा मुख्य वक्ता डॉ अराधना विजयवर्गीय और डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी का पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?






