एनएफएल कर्मचारी संघ ने हर्षोल्लास के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस

गुना (आरएनआई) राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड (एनएफएल) के कर्मचारी संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को पूरे उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत संघ कार्यालय में हुई, जहाँ सभी कर्मचारियों ने शिकागो के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।
इसके पश्चात एक संगठित रैली के माध्यम से सभी कर्मचारी विश्वकर्मा गेट के सामने स्थित यूनियन मंच पर एकत्रित हुए और एक-दूसरे को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दीं। वहां एकजुटता और श्रम के सम्मान का भाव स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
इस कार्यक्रम की गरिमा को और बढ़ाया संघ के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति ने। मंच पर यूनियन अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह भोज, उपाध्यक्ष श्री वेदराम मीना, महामंत्री श्री एल. एस. रघुवंशी, संगठन सचिव श्री नरेश कुशवाह, संयुक्त सचिव श्री विकास श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह, और कार्यकारिणी सदस्यगण—साकेत पाराशर, अमितेश पांडे, कृष्णकांत, अटल ग्वाल, मनोज शर्मा उपस्थित थे।
इस अवसर को विशेष बनाने में एसटी एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री डी. आर. भिलाला, विनोद केंद्र के संयुक्त सचिव श्री मुकेश अहीरवार, पूर्व यूनियन अध्यक्षगण, पूर्व उपाध्यक्षगण, तथा भारी संख्या में उपस्थित कर्मचारी और पूर्व पदाधिकारीगण का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम का मूल संदेश यही था कि श्रमिकों के अधिकार, सम्मान और एकता को और मजबूत किया जाए, ताकि एक संगठित, सशक्त और स्वाभिमानी कार्यबल देश के विकास में अपनी निर्णायक भूमिका निभा सके।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






