गुना पुलिस अधीक्षक की जिले वासियों को होली की शुभकामनायें

होली उत्‍सव पर गुना शहर के चप्‍पे-चप्‍पे पर रहेगा पुलिस का पहरा, हुडदंगियों पर रहेगी खास नजर, कानून का उल्‍लंघन करने वालों पर की जावेगी सख्‍त कार्यवाही।

Mar 24, 2024 - 23:36
Mar 24, 2024 - 23:36
 0  432
गुना पुलिस अधीक्षक की जिले वासियों को होली की शुभकामनायें

गुना (आरएनआई) 24 मार्च को होलिका दहन, दिनांक 25 मार्च को धुलेडी एवं दिनांक 30 मार्च को रंगपंचमी का त्‍यौहार मनाया जावेगा । होली के इस उत्‍सव पर गुना पुलिस अधीक्षक  संजीव कुमार सिंहा द्वारा  अपने संपूर्ण पुलिस परिवार की ओर से समस्‍त जिले वासियों को बधाईयां एवं शुभकामनायें प्रेषित करते हुये अपील की गई है कि सभी जिलेवासी होली का उत्‍सव शासन की गाइडलाईन का पालन करते हुये शांति और सदभाव पूर्वक मनायें, इस दौरान जो कोई भी कानून का उल्‍लंघन करेगा उसके विरूद्ध गुना पुलिस द्वारा सख्‍त से सख्‍त कार्यवाही की जावेगी । आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर लाघू की गई आचार संहिता के तहत जिले में धारा 144 जा.फौ. लगाई गई है, इस दौरान बिना अनुमति के बिना डीजे को प्रतिबंधित किया गया है, यदि सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना कहीं कोई डीजे बजता हुआ पाया जावेगा तो पुलिस द्वारा डीजे जप्‍त करने के साथ-साथ ही संबंधितों के विरूद्ध कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी ।
               
गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि होली पर्व को लेकर जिले में पुलिस की चौकसी बडा दी गई है । इस दौरान गुना शहर के चप्‍पे–चप्‍पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा । होटल, ढावा आदि पर अवैध रुप से शराब पीने-पिलाने वालों एवं अवैध शराब बेचने वालों पर विशेष नजरे रखते हुए उन पर सख्त एक्शन लिया जावेगा । 

इस अवसर पर तीन सबारी वाले दो पहिया वाहनों, शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों, सड़कों पर स्टंट करने वालों, तेज रफ्तार या जिग-जैग में गाड़ी चलाने वालों, पटाखे फोड़ने वाले सायलेंसर वाली मोटर साइकिलों, शराब पीकर हुड़दंग करने वालों आदि पर विशेष नजरें रखते हुये गुना पुलिस उनसे सख्‍ती से निवटेगी एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों की ब्रेथ एनालाइजर (एल्कोमीटर) से जांच की जावेगी एवं जिनके विरुद्ध प्रकरण बनाकर माननीय न्यायालय भेजे जावेंगे ।  

 गुना पुलिस द्वारा ऐसे पॉइंट्स की भी पहचान की गई है, जहां पर लोगों के द्वारा शराब पीकर हुडदंग करने की आशंका रहती है, ऐसे संवेदनशील स्‍थानों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा एवं इन स्‍थानों पर पुलिस की मोबाईल पार्टियां लगातार भ्रमण कर निगाहें रखेंगी एवं नशे में हुड़दंग करने वालों पर एक्‍शन लेंगी । इसके अतिरिक्‍त पुलिस की सीसीटीव्ही टीम भी सीसीटीव्ही कैमरों से लोगों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी करती रहेगी और किसी भी प्रकार की घटना प्रकाश में आने पर संबंधितों के विरूद्ध गुना पुलिस द्वारा सख्त से सख्‍त कार्यवाही की जावेगी । इसके साथ ही पुलिस की सोशल मीडिया पर भी नजर रहेगी और सोशल मीडिया पर अफवाह याए अश्‍लीलता फैलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211