लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी किया गिरफ्तार

Feb 1, 2024 - 19:03
Feb 1, 2024 - 19:04
 0  945

गुना (आरएनआई) शहर के पठार मौहल्‍ला में किराना दुकानदार एक बृद्ध महिला की आंखों में मिर्ची पावडर डालकर दुकान के गल्‍ले से पैसे लूटने के मामले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की पहचान कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार विगत दिनांक 16 जनवरी 2024 को फरियादिया कपूरी बाई साहू उम्र 60 साल निवासी पठार मौहल्‍ला गुना द्वारा गुना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 15 जनवरी की रात के समय वह पठार मौहल्‍ला स्थित अपनी किराने की दुकान पर बैठी हुई थी, इसी दौरान उसकी दुकान पर मुंह पर डट्टा बांधे हुए एक लड़का आया और एकदम से उसकी आंखों में मिर्ची पावडर डालकर दुकान के गल्‍ले से 6-7 हजार रूपये नकदी उठाकर भाग गया। जिसकी रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 29/24 धारा 392 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया था। इस लूट की घटना को पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा गंभीरता से लेते हुए गुना कोतवाली थाना टी आई अनूप भार्गव को निर्देश दिए। निर्देश पर पुलिस द्वारा लूट की उपरोक्त घटना को गंभीरता से लेकर प्रकरण में सक्रियतापूर्वक कार्यवाही के मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अज्ञात आरोपी की निरंतर तलाश व पतारसी की गई, जिसके परिणामस्‍वरूप पुलिस द्वारा लूट की उपरोक्‍त घटनाक्रम को अंजाम देने में आरोपी बसीमउल्‍ला पठान निवासी तलैया मौहल्‍ला गुना के रूप में पहचान हुई। आज 01 फरवरी को आरोपी बसीमउल्‍ला पठान के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी बसीमउल्‍ला उर्फ बसीम करिया पुत्र जमीरउल्‍ला पठान उम्र 26 साल निवासी तलैया मौहल्‍ला गुना को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा लूट की उपरोक्‍त घटना करना स्‍वीकार किया । चूंकि आरोपी नशे का आदी है और जिसने अपने नशे की शौक के लिये ही लूट की यह घटना की गई थी । लूट के उपरोक्‍त प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी बसीमउल्‍ला पठान को गिरफ्तार कर जिसके कब्जे से लूट के 3641/-रूपये बरामद किये गये एवं जिसे माननीय न्‍यायालय पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211