शहर में तैनात मतदान दलों को अभी तक नहीं मिले भोजन के पैकेट, आज सुबह 7 बजे से ड्यूटी पर हैं मतदान दल, दोपहर में भी नहीं मिले भोजन के पैकेट

May 6, 2024 - 22:15
May 6, 2024 - 22:15
 0  4.4k
शहर में तैनात मतदान दलों को अभी तक नहीं मिले भोजन के पैकेट, आज सुबह 7 बजे से ड्यूटी पर हैं मतदान दल, दोपहर में भी नहीं मिले भोजन के पैकेट

गुना (आरएनआई) जानकारी मिली हैं कि कर्नलगंज,महावीर पूरा और शांति पब्लिक स्कूल के केंद्र पर नही पहुंचा भोजन का नंबर। रात में 8:30 बजे तक भी पोलिंग सेंटर पर तैनात पार्टियों को नही मिला भोजन। कब मिलेगा भोजन मतदान दलों पर कोई सूचना नहीं। सूत्रों के मुताबिक मतदान दलों को खुद के खर्चे पर करना है भोजन का प्रबंध। नगरपालिका के कर्मचारी भोजन के पैकेट के ऑर्डर लेंगे बदले में कर्मचारी को तत्काल पैसे देने होंगे। अनेक पोलिंग बूथ पर अभी तक ऑर्डर लेने नही पहुंचे कर्मचारी। मतदान दल हो रहे परेशान।

भोजन को लेकर सूचना मतदान दल के पीठासीन अधिकारियों को व्हाट्स एप मेसेज से दी गई है। इस सूचना में लिखा गया है कि समस्त बीएलओ विधानसभा गुना ध्यान देंगे ग्रामीण क्षेत्र में भोजन की व्यवस्था संबंधित ग्राम पंचायत करेगी, स्वय सहायता समूह के माध्यम से पेमेंट बेसिस पर खाना उपलब्ध होगा।

शहरी क्षेत्र में भोजन की व्यवस्था संबंधित नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा रहेगी, जो मतदान दल खाना खाने के इच्छुक हैं वह नगर पालिका के कर्मचारी (जो आपसे आर्डर लेने आएगा) उसे खाने के लिए आर्डर देंगे वह आपकी खाने पीने की व्यवस्था पेमेंट बेसिस पर करवा देंगे।

इस सूचना के मुताबिक नगरपालिका से कोई कर्मचारी पोलिंग पर जाकर खाने का ऑर्डर लेगा। लेकिन कई मतदान केंद्रों पर ऐसा कोई कर्मचारी अभी तक नही पहुंचा है।

जानकार सुवीग सूत्र बताते हैं कि अभी समाचार लिखे जाने तक कोई भी कर्मी खाना का आड़र लेने नही पहुंचे हैं। जबकि पुलिस विभाग के कर्मियों को भोजन सप्लाई हो चुका हैं।

जब आज का दिन मतदान कर्मियो के लिए दुखदाई हैं तो कल मतदान के दिन उनकी किस प्रकार भोजन मिल पाएगा पर सवाल उठता हैं। जबकि बताते हैं कि मतदान कर्मी बाहर के हैं और अनभिज्ञ हैं।

कलेक्टर सत्येंद सिंह ने बताया कि शशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं, आडर करे भोजन पहुंच जाएगा। वही एसडीएम ने कहा की नपा सीएमओ को भोजन की व्यवस्था फोन पर मतदान केंद्र पर करानी हैं,सभी बीएलओ के पास नंबर हैं।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211