आज मंगलवार को फिर 6 मानसिक बीमार बंधुआ मजदूरों को अपना घर भेजा गया
गुना (आरएनआई) जिले के चाचौड़ा विकासखंड में आज 6 बंधुआ एवं मानसिक बीमार लोग अपना घर आश्रम भेजे जा रहे है।
जानकारी अनुसार जिला प्रशासन की प्रक्रिया अंतर्गत लगभग हर दूसरे गांव में विक्षिप्त बंदी होने की जानकारी दी गई हैं।
लोगो का कहना हे कि प्रमोद जी ने बहुत बड़ा मानवता का कार्य किया है जो पकड़े गए हैं, उनसे पूछताछ करें तो वे सभी की पोल खोल देंगे।
प्रमोद भार्गव की अथक मेहनत का फल है उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतना कम है को लेकर
जब मीडिया ने प्रमोद भार्गव को इस मुहिम की सफलता के लिए बधाई तो उन्होंने अपने अकेले की ही अलख में collector ओर sp साहब का साथ मिलने में इसका अच्छा परिणाम सामने है।
इस अभियान को लेकर प्रमोद भार्गव का कहना हैं कि यह आप सब के सहयोग एवं आप सब लोगो का साथ रहा है इसलिए सब आसान है ओर आप सब लोगो की मुझे हिम्मत है,हम सब इस मिलकर इस प्रथा को खत्म करेंगे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






