मां अपनी 5 साल की बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए लेकर पहुंची एसपी ऑफिस, 5 साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ एवं गलत काम करने का मामला निकाल कर आया सामने

गुना (आरएनआई) जिला गुना से दिल दहला देने वाली घटना निकलकर सामने आई है। जिला गुना के चाचौड़ा थाना क्षेत्र के नईपुरिया गांव में यहां 5 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ एवं गलत काम करने का मामला निकलकर सामने आया है। इस मामले में बच्ची के माता-पिता ने लिखित शिकायत कर गुना एसपी से कार्रवाई करने की मांग की है। शिकायत में बताया कि। जबकि मामले की चाचौड़ा पुलिस लीपा पोती कर। मामले को दबाने की कोशिश करने में लगी हुई है। घटना के बाद बच्ची के माता-पिता बच्ची को लेकर चाचौड़ा पुलिस थाने पहुंचे तो पुलिस ने अपने हिसाब से आवेदन लिखवा लिया और बच्चे के माता-पिता पढ़े-लिखे नहीं होने के कारण।चाचौड़ा पुलिस ने अपने हिसाब से आवेदन लिखकर बच्ची की।मां का अंगूठा लगवा लिया और आरोपी को चाचौड़ा पुलिस पकड़ कर ले आई। कई घंटे बीत जाने के बाद 5 साल की बच्ची के माता-पिता से चाचौड़ा पुलिस ने एक बार फिर सफेद कागज पर अंगूठा लगवा लिया और कहा कि अब तुम घर जाओ।
तुम्हारा काम हो गया है। देर रात बच्ची के साथ गलत हरकत करने वाले आरोपी अजीत को चाचौड़ा पुलिस ने छोड़ दिया। यह बात बच्ची के माता-पिता को पता चला। तो बच्ची के माता-पिता दो-तीन दिन तक पुलिस थाने के चक्कर काटते रहे और रिपोर्ट करने की और आरोपी को पकड़ने की मांग चाचौड़ा पुलिस से करते रहे हैं। आखिरकार चाचौड़ा पुलिस का गुस्सा फरियादी 5 साल की बच्ची के माता-पिता पर टूट पड़ा और चिल्ला चोट कर चाचौड़ा पुलिस ने बच्ची के माता-पिता को भगा दिया और कहा कि तुम्हारा राजीनामा हो गया है। जबकि बच्ची के माता-पिता ने कहा कि।हमने राजीनामा नहीं किया है। हमारी रिपोर्ट लिखिए और आरोपी अजीत को बंद करिए। पर चाचौड़ा पुलिस ने बच्ची के माता-पिता की एक नहीं सुनी और बच्ची के माता-पिता को पुलिस ने भगा दिया। मामले की सच्चाई चाचौड़ा पुलिस थाने के सीसीटीवी कैमरे से भी निकाल कर सामने आ सकती है। अगर पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच कराई जाए तो।अब बच्ची के माता-पिता ने जनसुनवाई में गुना पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। और आरोपी अजीत पर छेड़छाड़ एवं 5 साल की मासूम बच्ची के साथ गलत काम करने पर। कार्रवाई करने की मांग की है।अब देखना यह होगा कि मामला मीडिया में आने के बाद क्या पुलिस अधीक्षक। चाचौड़ा पुलिस पर जिसने मामले को दबाने की कोशिश की उसे चाचौड़ा पुलिस पर और बच्ची के साथ गलत काम करने वाले आरोपी पर कोई कार्रवाई कर पाते हैं। या मामले को ठंडा अवस्था में पटक कर। मामले को रफा दफा कर दिया जाता है।यह हमें आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। फिलहाल बच्ची की मां का रो-रो कर बुरा हाल है।और 5 साल की मासूम बच्ची की मां इंसाफ की गुहार गुना एसपी से लग रही है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






