इंदौर में बनेगा ग्रैंड हयात: 11.5 एकड़ में खुलने जा रहा लग्जरी होटल, होगा मध्य भारत का नया आइकॉन

इंदौर (आरएनआई) बड़ी होटल कंपनी हयात ने आज पूर्व विधायक संजय शुक्ला की कंपनी क्रिविश हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत इंदौर,मध्य प्रदेश में ग्रैंड हयात नाम का एक शानदार होटल बनाया जाएगा। यह इंदौर के लिए एक बड़ी बात है क्योंकि यहां पहली बार ग्रैंड हयात जैसा बड़ा ब्रांड आ रहा है।
यह होटल 11.5 एकड़ की बड़ी जगह पर बनेगा। हयात कंपनी भारत के तेजी से बढ़ते शहरों में अपने बड़े होटल खोलना चाहती है, और यह होटल इसी कोशिश का हिस्सा है।
इंदौर मध्य प्रदेश के उन शहरों में से एक है जो तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी जगह पर ग्रैंड हयात इंदौर बनेगा। इसमें 250 कमरे और सुइट्स होंगे। होटल में पांच अलग-अलग तरह के रेस्टोरेंट और खाने-पीने की जगहें होंगी। साथ ही, मीटिंग और बड़े कार्यक्रमों के लिए 53,000 वर्ग फुट (लगभग 5,000 वर्ग मीटर) से ज्यादा की बड़ी जगह भी होगी। इसमें एक बहुत बड़ा बॉलरूम भी होगा,जो लगभग 27,986 वर्ग फुट (करीब 2,600 वर्ग मीटर) का होगा।
यह होटल ऐसे बनाया गया है कि यहां बिजनेस करने वाले लोग और घूमने आए लोग दोनों आराम से रह सकें। यहां कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी,जैसे स्पा,जिम,स्विमिंग पूल। बच्चों,युवाओं और बड़ों के लिए खेलने और मनोरंजन की खास जगहें भी होंगी।
हयात में भारत और दक्षिण-पश्चिम एशिया के विकास उपाध्यक्ष,ध्रुव राठौड़ ने बताया,"हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि इंदौर,जो मध्य प्रदेश का व्यापारिक केंद्र है, में हम ग्रैंड हयात बना रहे हैं। ग्रैंड हयात इंदौर के समझौते से यह साफ है कि हयात पूरे भारत के खास शहरों में अपने बड़े और शानदार होटल खोलना चाहता है।"उन्होंने आगे कहा,"यह होटल अपनी खास जगह और बेहतरीन सुविधाओं के कारण मध्य भारत में लग्जरी होटलों में एक नया उदाहरण बनेगा।"
इंदौर मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर है। यह व्यापार, उद्योग और पढ़ाई के लिए एक खास जगह बन रहा है। यहां बैंक,फाइनेंस कंपनियां,गाड़ी बनाने वाली कंपनियां,दवा कंपनियां,केमिकल और कपड़े के उद्योग के साथ-साथ आईटी कंपनियां भी खूब हैं। मध्य प्रदेश भी तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां अच्छी सड़कें और सुविधाएं हैं। यह शहर सुपर कॉरिडोर,देवास औद्योगिक कॉरिडोर और पीथमपुर जैसे बड़े औद्योगिक इलाकों के करीब है। साथ ही,देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डे पर भी लगातार सुधार हो रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






