गड़बड़ करने वालो को मिलेगा सजा बोले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा
मुजफ्फरपुर में बीस सूत्री बैठक को लेकर के पहुंचे राज्य सरकार में उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा इस दौरान में उन्होंने आम आदमी की जन संवाद को सुना।इस दौरान में करीब एक घंटे आम आदमी की समस्या को सुन कर इस मामले में जल्द दूर करने के पदाधिकारी को निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि आगे जरूरत होगी और जन संवाद को गांव में प्रखंड में लगाएंगे जिला के पदाधिकारी। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा हमारी सरकार आम आदमी की समस्या को लेकर बेहद गंभीर है और सबकी समस्या को सुना जा रहा है और इसको दूर भी किया जा रहा है।जिला कार्यक्रम समिति के साथ में सभी सदस्यों के साथ हुआ है और मुख्यमंत्री समग्र सारी विकास योजना जिला संचालन समिति की बैठकों की समस्या की गई है उसकी प्रगति के लिए निर्देश भी दिया गया है और मुख्यमंत्री जी के द्वारा महिला संवाद हो या डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के नाम से जितनी भीअनुसूचित जाति की योजनाएं चल रही है उसके संदर्भ में लोगों को जानकारी क्रियान्वयनय की जानकारी दी गई है।
*बिहार में भूमि विवाद पूर्व की आधी अधूरी सर्वे हम इसमें निरंतर प्रगति किया जा रहा है*
भूमि विवाद के सबसे अधिक मामले आने को लेकर डिप्टी सीएम विजय कुमार ने कहा कि हमारा राज्य है जहां भूमि के उपयोगिता सबसे अधिक है इस कारण से विवाद भी सबसे ज्यादा है।और लैंड का अब तक सर्वे नहीं हुआ इसके कारण थोड़ा यह ज्यादा प्रभावित हुआ है। उसका एक बड़ा कारण रहा है कि यहां पर सर्वे लैंड जमीन का ढंग से सर्वे नहीं होने का खामियाजा बिहार के आम लोगों को भोगना पड़ रहा है।अब हमारी बिहार की सरकार में इसके निदान के लिए काम किया जा रहा सर्वे का काम तेज गति को हम सब करवा रहे शांति के साथ बिना पारिवारिक परेशानी बिना विवाद के हल करने के लिए प्रयासरत है और उसमें प्रगति हो भी रही है।
*गलती करने वाले किसी सूरत में नहीं बक्से जायेंगे बिहार सरकार जेल भेज करवाई कर रही*
डिप्टी सीएम ने कहा कि एक बीमारी है इस बीमारी को हमारी सरकार महामारी नहीं बनने देंगे।सरकार इस गंभीर मामले में सजग है और अपनी सजगता को बनाए निगरानी की टीम भी करवाई कर रही है और जांच का दायरा बढ़ा दी सैकड़ों भ्रष्ट और गड़बड़ करने वाले लोगों के खिलाफ में करवाई किया गया है।और आगे भी इस मामले में हम सिस्टम में पूरी पारदर्शिता को ला रहे हैं और अब तक कई करवाई भी कर रहे हैं। यहां पर के पुलिस पदाधिकारी सभी वहां बैठे हैं सारे विभाग के पदाधिकारी थी कोई पारदर्शिता के साथ जो सरकार का संकल्प और सोच है सुशासन स्थापित करने का बेहतर विकास करने का सबका साथ सबके विकास के भाव को लेकर के पूरी तरह से सरकार सजग है
*विरोधी की तरह हम दिखावा नहीं नहीं करते हैं खुला संवाद करते हैं लोगो को सुनते हैं*
विपक्ष पर हमले करते हुए कहा कहा कि बरसात में पानी में भींगाकर के जो लोग ढोल बजा करके काम किया करते थे नेटा पुछते थे बाल कटवाते थे वह लोग किया करते थे हम सब जनता के लिए काम करने वाले लोग हैं नौटंकी के वातावरण को बनाने के लिए नहीं। हमारी सरकार के जन संवाद कार्यक्रम में खुला दरबार में आम आदमी की समस्या को सुनने का काम करते हैं इसमें मंत्री अधिकारी सुनते है और शालीनता और अनुशासन के साथ समस्या को सुनते हैं न कि प्रेस मीडिया के सामने आकर लाइव करके चर्चा में आने के लिए नहीं करते हैं और झूठी सहानुभूति को लूटने के लिए नहीं करते हैं।हम खुले तौर पर समस्या को सुनने वाले लोग है न कि दिखावा करने वाले लोग है हम अपने घर क्षेत्र कार्यालय और अन्य सभी जगहों पर ऐसा ही करते हैं। इसलिए मन में यह शंका मत रखिए बंद कमरे में हम जन संवाद करते हैं सब लोग आए हैं ।
What's Your Reaction?






