ट्रेन की चपेट में आए युवक के उड़े चीत्थडे, आत्म हत्या की आशंका

कायमगंज / फर्रुखाबाद (आरएनआई) पूर्वोत्तर रेलवे लाइन की कंपिल रोड स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक युवक का क्षतविक्षत हालत शव पड़ा मिला। मौके पर भीड़ जमा हो गई । मृतक की पहचान इसी रेलवे स्टेशन के विल्कुल पास थाना कंपिल क्षेत्र के गांव कटिया निवासी अरबाज के रूप में की गई । सूचना मिलते ही गमगीन हालत में परिजन मौके पर पहुंच गए । जांच तथा ग्रामीणों की जुबानी कही जा रही बातों से मामला आत्म हत्या का बताया जा रहा है। गांव कटिया निवासी अच्छे मियां का 17 वर्षीय पुत्र अरबाज मंगलवार सुबह घर से निकल गया था। परिजनों को लगा वह रोज की तरह कहीं घूमने फिरने गया होगा । किन्तु प्रातः करीब छह बजे कंपिल रोड स्टेशन के किनारे रेलवे पोल संख्या 177 के पास उसका क्षत-विक्षत शव मिला। खेतों की ओर जाने वाले ग्रामीणों ने शव देखा तो गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और बेटे की हालत देखकर गमगीन हो बिलख पड़े। मां परवीन का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था । मृतक अपने तीन भाइयों अल्तमश और एतशाम में सबसे छोटा था। स्टेशन मास्टर महेंद्र मौर्य ने मामले की जानकारी जीआरपी कायमगंज को दी। सूचना पर पहुंचे दरोगा रामकेश यादव ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को भली भांति देखा इसके बाद पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।परिजनों के अनुसार अरबाज किसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रहा था । हालांकि आत्महत्या की वजह को लेकर वह स्पष्ट कुछ नहीं बता सके। परन्तु कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान से नाम ना छापने का शर्त पर बताया कि अरबाज का एक युवती से काफी लगाव हो गया था वह उसी से शादी करना चाहता था । परन्तु युवती की शादी तब तक किसी दूसरे युवक से हो गई इसी से वह काफी टेंशन में रह रहा था । हो सकता है कि इसी से आहत हो उसने आत्म हत्या जैसा घातक कदम उठा लिया हो । फिलहाल कुछ भी कहना संभव नहीं है । मामले की पुलिस जांच कर रही है । शायद जांच में घटना के सही कारण का पता चल जाए ।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






