मथुरा: पुलिस भर्ती में मेडीकल पास कराने के नाम पर बड़ा घोटाला, डॉ. हरिनारायण समेत 4 गिरफ्तार
मथुरा (आरएनआई) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 में सफल अभ्यार्थियो के मेडीकल परीक्षण प्रक्रिया में पास कराने के नाम पर उत्तीर्ण अभ्यार्थियो से पैसा वसूलकर पास कराने की शिकायत पर ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी के निकट परिवेक्षण में कार्यवाही की गई । मुखबिर से प्राप्त हुई कि प्रभाकर हास्पिटल चंदन वन फेस-2 के डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में अभ्यार्थियो का मेडीकल परीक्षण कराने हेतु गठित टीम के सदस्य है, जिनके द्वारा अभ्यार्थियो को मेडीकल में पास कराने के नाम पर दलालों के माध्यम से अभ्यार्थियों को मेडीकल में फेल/असफल करने का भय दिखाकर रूपयों की उगाही की जा रही है।
मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सुबह समय करीब प्रभाकर हाँस्पिटल के पास डाक्टर प्रभाकर सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनके पास से मेडीकल परीक्षण में अवैध रूप से पास कराने के नाम पर लिये गये / (एक लाख तीस हजार) रूपये व 06 मोबाइल बरामद हुऐ। बरामद मोबाइलों में विभिन्न अभ्यार्थियो के बुलावा पत्र की फोटो मौजूद हैं। मौके पर मौजूद एक अभ्यार्थी नवीन कुमार द्वारा बताया गया कि दिनांक 09मई को उसका मेडीकल परीक्षण होना है, जिसके लिए, गिरफ्तार किये गये अभियुक्त मथुरेश द्वारा डाक्टर से मिलवाने के लिए बुलाया गया था तथा यह भी धमकाया गया कि यदि तुम पैसे नही दिये तो तुम्हे मेडीकल में असफल कर दिया जायेगा। मैं उसी क्रम में मथुरेश के साथ डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर से मिलने आया था, जहाँ मथुरेश के साथ अन्य दो अभ्यार्थी मौजूद थे जिन्होने मेरे समाने मथुरेश को 65000-65000 हजार रूपये उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती 2023 की मेडीकल परीक्षा में पास कराने के लिए दिये । मथुरेश द्वारा, गिरफ्तारशुदा जयपाल, जो कि डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर का ड्राइवर है, को दे दिये तथा जयपाल द्वारा मथुरेश से प्राप्त रूपयो को उसने अपने पास रख लिय़े तथा डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर के आने पर ड्राइवर जयपाल ने उक्त रूपये डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर को दे दिये । डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर व ड्राइवर जयपाल व मथुरेश द्वारा मुझे डराया कि जितने भी बच्चे मेडीकल के पास हो रहे है वह डाक्टर साहब से मिलने के बाद ही पास होते हैं। तुम पैसे जमा करा दो तुम भी पास हो जाओगे। तभी मौके पर पुलिस आ गयी उक्त लोगों को पकड़ लिया ।
तत्पश्चात् हम पुलिस वालों द्वारा मौके से अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया । डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर की पत्नी अंजली (काल्पनिक नाम) द्वारा घर के अन्दर बन्द होकर घटना से सम्बन्धित साक्ष्य/दस्तावेजों को बाथरूम में ले जाकर जलाकर पानी में बहा दिया गया।
जिनमें
1. डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर पुत्र स्व0 तेजपाल सिंह निवासी नगला भम्भू किशनपुर के पास थाना महावन जनपद मथुरा
(हाल निवासी प्रभाकर हाँस्पिटल ए-16 चंदनवन फेस -2)
2. अंजली (काल्पनिक नाम) पत्नी डाक्टर हरिनारायण प्रभाकर निवासी नगला भम्भू किशनपुर के पास थाना महावन मथुरा।
(हाल निवासी प्रभाकर हाँस्पिटल ए-16 चंदनवन फेस -2)
3. मथुरेश पुत्र छेलविहारी निवासी सरिया वाली गली सीमेन्टेड रोड सोख थाना मगोर्रा जनपद मथुरा।
4. जयपाल पुत्र नत्थीराम निवासी बी-26 बुद्धविहार चंदनवन फेस-2 थान हाईवे जनपद मथुरा।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






