सुलतानपुर: भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कादीपुर का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

सुलतानपुर (आरएनआई) भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कादीपुर ने आज जिला मंत्री गजेंद्र बहादुर सिंह के संयोजन में अपने कैम्प कार्यालय विक्रम फर्नीचर शाहगंज रोड परिसर में प्रतिभा एवं आचार्य सम्मान समारोह आयोजित किया।
इस सम्मान समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज झारखंड के प्रतिभाशाली छात्र यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले आदर्श यादव,विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश मिश्रा, विषय विशेषज्ञ आचार्य प्रभाकर पांडे, भौतिक विज्ञान विशेषज्ञ आचार्य आत्म प्रकाश पांडे, गणित के विशेषज्ञ आचार्य मनोज ओझा, अंग्रेजी के विशेषज्ञ आचार्य राज नारायण पांडे, हिंदी के विशेषज्ञ आचार्य नीरज पांडे, संगीताचार्य दीनबंधु सिंह को जिला उपाध्यक्ष सर्वेश सिंह, जिला मंत्री गजेंद्र बहादुर सिंह डब्बू,तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, तहसील महामंत्री विजय गिरी, नगर अध्यक्ष शिवमंगल सिंह, महामंत्री मानसिंह अग्रहरि, उपाध्यक्ष सतीश रंगोली, युवा प्रकोष्ठ व्यापार मंडल के महामंत्री प्रदीप कुमार ने माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम, स्मृतिचिह्न,सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कुंभीडड़िया के प्रधान अजय विक्रम सिंह, एलआईसी के दिनेश कुमार सिंह, हृदय नारायण द्विवेदी, कादीपुर नगर पंचायत सभासद सूर्यालाल गुप्ता, अंकित शर्मा, कौशिक सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






