सप्लाई चेन टूटने के बाद नशे की लत से निजात पाने के लिए इलाज कराने आ रहे लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नशा मुक्ति केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं - डॉ. प्रीति यादव
पटियाला पुलिस नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए तैयार - वरुण शर्मा डीसी और एसएसपी. जिला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास सोसायटी की बैठक में नशा मुक्ति केंद्रों में कौशल विकास केंद्रों को और मजबूत करने पर चर्चा की गई। (सुरेश रहेजा,परवीन कुमार,चंद्र मोहन,साहिल रहेजा )

पटियाला (आरएनआई) पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने कहा है कि नशे की सप्लाई चेन बाधित होने के बाद इलाज करवाने वाले नशा पीड़ितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पंजाब सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन ने जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त ने आज यहां जिला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिला के सभी नशा मुक्ति केंद्रों को कौशल विकास केंद्रों के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। इस अवसर पर उनके साथ मौजूद जिला पुलिस प्रमुख वरुण शर्मा ने कहा कि पटियाला पुलिस नशा तस्करों को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और पुलिस द्वारा सप्लाई चेन तोड़े जाने से और अधिक लोग नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए आगे आएंगे।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है कि जो लोग नशा छोड़ना चाहते हैं, उनके पुनर्वास की अवधि पूरी होने तक उनका पीछा किया जाएगा ताकि वे दोबारा नशे के दलदल में न फंसें। इसलिए जिला चिकित्सा आयुक्त और साकेत ड्रग डिटॉक्सिफिकेशन एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर के साथ-साथ सिविल सर्जन के नेतृत्व में एसएमओ की टीमें यह सुनिश्चित करें कि इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाया जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खात्मे के लिए 7 मई से शुरू किए जा रहे ‘युद्ध अगेंस्ट ड्रग्स’ अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा।
डॉ. प्रीति यादव ने जिले के तीन सरकारी मॉडल नशा मुक्ति केंद्रों साकेत अस्पताल, मॉडल नशा मुक्ति केंद्र राजिंदरा अस्पताल और सिविल अस्पताल राजपुरा, रेड क्रॉस के साकेत पुनर्वास केंद्र सहित 7 निजी नशा मुक्ति केंद्रों, 9 निजी पुनर्वास केंद्रों और 32 बाह्य रोगी क्लीनिकों के प्रदर्शन का भी आकलन किया। उन्होंने कहा कि यदि सरकारी नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्रों में बेड खाली न हों तो किसी निजी केन्द्र से संपर्क कर बेड उपलब्ध कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को नशे के प्रति जागरूक होना चाहिए और जरूरत पड़ने पर वे साकेत अस्पताल की हेल्पलाइन 0175-2213385 पर भी मदद ले सकते हैं।
इस अवसर पर एडीसी ईशा सिंगल, एसपी वैभव चौधरी, सिविल सर्जन डॉ. जगपाल इंद्र सिंह, जिला मेडिकल कमिश्नर डॉ. जसविंदर सिंह, साकेत अस्पताल की प्रोजेक्ट डायरेक्टर परमिंदर कौर मनचंदा, जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी जोबनदीप कौर चीमा, समर्पित ब्रदर्स के सचिव हरप्रीत सिंह संधू, विनोद शर्मा व वी.एस. जन हित समिति से अहलूवालिया, पटियाला सोशल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष विजय गोयल, डॉ. सिखा गोयल, डॉ. रूबी गुप्ता, डॉ. अभिनव शर्मा, इंस्पेक्टर सरप्रीत कौरा व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






