सरकार सदैव आम नागरिकों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और खड़ी रहेगीः-नितिन अग्रवाल

Dec 24, 2022 - 23:19
Dec 24, 2022 - 23:47
 0  891
सरकार सदैव आम नागरिकों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और खड़ी रहेगीः-नितिन अग्रवाल

हरदोई (आरएनआई) आज जनपद मुख्यालय स्थित गाँधी सभागार में राजस्व विभाग के सौजन्य से कम्बल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध नितिन अग्रवाल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती,  सांसद जयप्रकाश, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, ब्लॉक प्रमुख अहिरोरी व टड़ियावां आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार सदैव आम नागरिकों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और खड़ी रहेगी। उन्होंने इसके उदाहरण के रूप में मुफ्त राशन योजना व कम्बल वितरण कार्यक्रम का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि योजनाओं में भ्रष्टाचार समाप्त होने से आमजन योजनाओं का पूरा लाभ ले रहे हैं। माननीय सांसद ने ससमय कम्बल वितरण कार्यक्रम के लिए प्रशासन की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान लगभग 800 कम्बल वितरित किये गए। कम्बल पाकर लाभार्थी काफी प्रसन्न नजर आए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट डॉ सदानन्द गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर स्वाती शुक्ला, सदर तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)