सीलमपुर हत्याकांड: 'मेरा बच्चा निर्दोष था... आरोपियों को फांसी की सजा मिले', रोते हुए बोलीं मृतक कुणाल की मां
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कुणाल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। मामले में पुलिस ने लेडी डॉनजिकरा सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। मृतक की मां ने आरोपियों के लिए फांसी की मांग की।

नई दिल्ली (आरएनआई) सीलमपुर हत्याकांड में पीड़िता की मां ने कहा, 'मैं चाहती हूं कि आरोपियों को फांसी की सजा मिले। अगर उन्हें उम्रकैद मिलती है तो वे जमानत पर बाहर आ जाएंगे। मैं आरोपी शोएब को जानती हूं, जो मेरे घर के पास रहता है। शोएब जिकरा का मामा है। उनका पूरा परिवार गलत कामों में शामिल है। मुझे उम्मीद है कि हमें न्याय मिलेगा। मेरा बच्चा किसी गलत काम में शामिल नहीं था। मेरा बच्चा निर्दोष था, उसने कुछ नहीं किया। वह गांधीनगर में काम करता था और निर्दोष था।'
सीलमपुर में बृहस्पतिवार रात को कुणाल की हत्या चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। साहिल की कुणाल से रंजिश थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने अपनी चचेरी बहन लेडी डॉन जिकरा और दो नाबालिगों के साथ हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में नौ आरोपियों को पकड़ा है। इसमें पांच आरोपियों को मुख्य आरोपी को भगाने और पनाह देने के आरोप में पकड़ा गया है। वहीं, लेडी डॉन जिकरा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस को जांच में पता चला कि जिकरा, साहिल और दो नाबालिगों ने कुणाल पर हमला करने की साजिश रची थी। साहिल की कुणाल से दुश्मनी थी। 17 अप्रैल को गैंग ने कुणाल को पकड़ लिया और उस पर चाकू से कई वार किए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी साहिल को भगाने और छिपाने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने शोएब, नफीस, अनीस, जाहिदा और विकास को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी का प्रयास कर रही है।
गिरफ्तारी के लिए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद और अमरोहा सहित दिल्ली एनसीआर में छापे मारे। सुरागों, तकनीकी निगरानी और मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल सहित नौ आरोपियों को 20 अप्रैल को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान न्यू सीलमपुर निवासी साहिल (18), गौतमपुरी निवासी सोहेब (35), लखीपुरा मेरठ यूपी निवासी नफीस (32), अनीस (19), जे ब्लॉक सीलमपुर निवासी जाहिदा (42), न्यू सीलमपुर निवासी विकास (29) और 17 और 15 साल के दो नाबालिगों के रूप में हुई है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






