क्षेत्र पंचायत की बैठक कर कछौना ब्लॉक की 41 ग्राम पंचायतों का खींचा गया विकास का खाका

Feb 16, 2024 - 18:55
Feb 16, 2024 - 18:55
 0  459
क्षेत्र पंचायत की बैठक कर कछौना ब्लॉक की 41 ग्राम पंचायतों का खींचा गया विकास का खाका

कछौना, हरदोई(आरएनआई) ग्राम सभा के क्षेत्र को सतत विकास के लिए क्षेत्र पंचायत की अहम भूमिका है। बिना सामाजिक भागीदारी के देश का विकास संभव नहीं ह। मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद ने कहा वह क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयासरत है। यह क्षेत्र हमारा जन्म व कर्म भूमि है। त्रिस्तरीय पंचायत में क्षेत्र पंचायत की अहम भूमिका है। वर्तमान समय में 15वां वित्त, राज्य वित्त व मनरेगा क्षेत्र से विभिन्न विकास कार्य कराके गांव की तस्वीर बदली जा रही है। क्षेत्र पंचायत गांव विकास की पहली इकाई है। ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समक्ष विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी। संबंधित सदस्यों के सुझाव भी सुने। प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर किसलय बाजपेयी ने आयुष्मानभव योजना के बारे में प्रकाश डाला। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों में 5 लाख तक इलाज निःशुल्क करा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड आशा बहू के माध्यम से वितरित किए जा रहे हैं। ग्रामीण स्वच्छता समिति के माध्यम से ग्राम प्रधान व आशा बहू के संयुक्त खाता में प्रतिवर्ष दस हजार रुपये की धनराशि आती है। जिसमें ग्राम सभा में स्वच्छता, दवाएं, उपकरण वजन मशीन, छिड़काव आदि के माध्यम से कार्य करा सकते हैं, कराए गए कार्यों का वाउचर आवश्यक उपलब्ध करा दे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। खंड शिक्षा अधिकारी शशांक सिंह ने बताया सरकारी विद्यालयों में कायाकल्प के माध्यम से विद्यालयों की बुनियादी सुविधाओं को पूर्ण कर तस्वीर बदली जा रही है। जिससे बेहतर माहौल में नौनिहालों स्वयं प्रेरित होकर विद्यालय पहुंच रहे हैं। निपुण योजना के माध्यम से नौनिहालों का शैक्षिक स्तर में सुधार किया जा रहा है। शिक्षा से वंचित बच्चों को ज्यादा से ज्यादा विद्यालय पहुंचने के लिए शारदा योजना के माध्यम से पंजीकरण किया जा रहा है। आप सभी से अपील कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए, विद्यालय अवश्य भेजें। गांव का कोई छात्र विद्यालय न जाए तो उसे अवश्य टोकें। समाज कल्याण एडीओ सुबोध कुमार ने बताया समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजन, सामूहिक विवाह योजनाएं चल रही है। अधिकांश पेंशन धारक की एनपीसीआई व आधार सीडिंग न होने के कारण पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे सभी पेंशनधारक अपने खाते की एनपीसीआई अवश्य करालें अथवा अपना खाता डॉक खाना में खुलवा लें। कृषि विभाग से संतोष कुमार ने बताया इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के लाभार्थियों में त्रुटियों को संशोधन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बाल विकास पुष्टाहार विभाग से प्रभारी सीडीपीओ मीरा मिश्रा ने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी। ग्राम सचिव संतोष कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के बारे में बताया गांव-गांव गलियारों में रोस्टर के अनुसार सफाई व्यवस्था व कूड़ा का उचित प्रबंधन हेतु मुहिम चल रही है। जिससे गांव की तस्वीर बदल रही है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के आशीष शुक्ला ने समूह के बारे में जानकारी दी। इस योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई जा रही है। महिलाएं विभिन्न योजनाओं के केयरटेकर, बैंक सखी, बीसी सखी, उद्योग स्थापित कर परिवार के पोषण में पुरुषों से कदम-कदम मिलाकर चल रही है। विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी मोहम्मद शाबान ने विद्युत विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला। सदस्य गणों ने अपने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। कटियामऊ गांव में एक मोहल्ला दलित समाज का विद्युतीकरण से वंचित है, लेकिन मीटर खंभे लगे हैं। कई विद्यालय में अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं है। विकासखंड कछौना के ग्राम बालामऊ में रेलवे लाइन के पूर्वी दिशा की आबादी क्षेत्र ग्राम सभा कछौना देहात का राधा नगर, ग्राम सभा महरी का जालिमपुरवा में अभी तक विद्युतीकरण से वंचित है। कई विद्यालयों के परिसर के ऊपर से हाई टेंशन विद्युत लाइन गुजरी है। जिससे शिक्षक व छात्र हमेशा खतरे में रहते हैं। वहीं क्षेत्र की जर्जर विद्युत लाइन का मुद्दा उठा है। अपने क्षेत्र में बंद पड़ी शुगर मिल बीकापुर बघौली को डालमिया ग्रुप ने अधिग्रहण कर लिया है। इस शुगर मिल के अधिकारी वरिष्ठ गाना प्रबंधक विकास तोमर ने गन्ना किसानों के खुशखबरी की जानकारी दी। यह उद्योग स्थापित होने से क्षेत्र के विकास को नई दिशा मिलेगी। ज्यादा से ज्यादा किसान गन्ना बोयें। डालमिया ग्रुप द्वारा किसानों को खाद बीज उपकरण दवाई की सहूलियत प्रदान की जाएगी। किसानों के संवाद हेतु कछौना में ज्ञानपुर तिराहे पर गन्ना सुविधा केंद्र खुल गया हैं, जहां पर किसान बीज खाद कीटनाशक कृषि यंत्र तकनीकी सभा की जानकारी व सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। खंड विकास अधिकारी मलवेंद्र शर्मा ने बताया सामूहिक विवाह समारोह 27 फरवरी को तिथि निश्चित की गई। ज्यादा से ज्यादा आवेदन ऑनलाइन कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। शादी में अतिरिक्त बोझ पड़ने से परिवार की कमर टूट जाती है। उससे परिवार को राहत मिल जाती है। सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत यादव ने विकासखंड कछौना के ग्राम कोरिहाना से कमलापुर तक जोड़ने वाली सड़क निर्माण की पुरजोर मांग की। कई दशक से यह मार्ग अपेक्षित पड़ा है। यह मार्ग दो ब्लाकों को जोड़ता है। इस सड़क के निर्माण कार्य न होने से बरसात में आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है। युवा नेता संचित अग्रवाल ने प्रत्येक सदस्य गणों को अपने क्षेत्र के लिए दो- दो सोलर लाइट लगवाने की बात कही। वही एक-एक संपर्क मार्ग का प्रस्ताव दें। ब्लॉक प्रमुख राम श्री ने पूरे सदन को आश्वस्त किया। वह क्षेत्र के विकास के लिए प्रयासरत रहेगी। सभी मिलकर क्षेत्र के विकास को नई दिशा देने में अपना योगदान करें। कई विभाग के अधिकारियों के प्रतिभाग न करने पर सदन ने नाराजगी व्यक्त की।


इस अवसर पर प्रधान संघ अध्यक्ष मोहम्मद नसीम, युवा नेता रवीश कुमार सिंह उर्फ टिंकू, अध्यक्ष साधन सहकारी समिति गौसगंज डॉक्टर आनंद कुमार, दिवाकर सिंह, पूर्व प्रधान अवधेश गुप्ता, श्रीश मिश्रा, दुर्गेश सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, राहुल अग्रवाल, विनय मिश्रा, सोनू शुक्ला, मयंक सिंह, अब्दुल कुडूस, रोजगार सेवक संघ के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता, अमरनाथ सहित समस्त प्रधान गण व समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य गण व प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Laxmi Kant Pathak Senior Journalist | State Secretary, U.P. Working Journalists Union (Regd.)
211
211