जिलाधिकारी ने दर्जनों विभागों की प्रगति की समीक्षा की, 130 आंगनबाड़ी सेविका और 350 आंगनबाड़ी सहायिका की होगी बहाली, सेनदुआरी पंचायत में बनेगा सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास
(उमेश कुमार विप्लवी)

हाजीपुर (आरएनआई) मुख्य सचिव स्तर की वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक के तुरंत बाद जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने ग्रामीण विकास, नगर विकास ,अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग सहित दर्जनों विभागों की समीक्षा की।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत
आईसीडीएस की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि जिले में 130 आंगनबाड़ी सेविका और 350 आंगनबाड़ी सहायिका की बहाली होनी है। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि बहाली की प्रक्रिया एक महीने में पूर्ण कर ली जाए।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि सेनदुआरी पंचायत में सावित्रीबाई फुले बालिका छात्रावास का निर्माण होगा। उसके लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारी को इसे शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने पदाधिकारी को कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोग्राम है और इसमें सभी पदाधिकारी प्रतिदिन कार्यक्रम में जाएं और महिलाओं की आकांक्षाओं को सूचीबद्ध एवं सही ढंग से श्रेणीबद्ध कर आवश्यक कार्रवाई करें।
इसी तरह डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में भी 22 सेवाओं का लाभ देने हेतु सभी अनुसूचित जाति जनजाति टोला में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने निदेश दिया कि पदाधिकारी विशेष शिविरों में अवश्य जाएं और उसके उद्देश्य को सिद्ध करें।
उन्होंने कहा कि " आपका शहर, आपकी बात " भी सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसमें भी तत्परता से स्थानीय समस्याओं को दूर किया जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह के साथ डीपीओ आईसीडीएस, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम जीविका, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, सहायक निदेशक ,बाल संरक्षण सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






