पत्रकार पर जानलेवा हमले मामले मे केस दर्ज, शिव मंदिर के आसपास मिट्टी डालने के दौरान रोकने पहुंची महिलाओं ने किया था जानलेवा हमला

अवैध निर्माण पर आमादा दबंग महिलाओं का कारनामा आया सामने, पहुंच वा रसूख बनाकर रातों-रात करोड़पति बनी महिला का खुलेगा काला चिट्ठा, नगर कोतवाली में केस दर्ज।

May 15, 2025 - 11:25
May 15, 2025 - 11:26
 0  54
पत्रकार पर जानलेवा हमले मामले मे केस दर्ज, शिव मंदिर के आसपास मिट्टी डालने के दौरान रोकने पहुंची महिलाओं ने किया था जानलेवा हमला

सुल्तानपुर (आरएनआई) अपने आवास के अंदर स्थित देवस्थान के आसपास सफाई व नाले के पानी से बचाने को डाली जा रही मिट्टी को लेकर हमलावर महिलाओं ने अपने दो अन्य साथियों के साथ अवध स्वाभिमान मंच के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार पर जानलेवा हमला बोल दिया। महिला व उसके साथ आए अज्ञात बदमाशों ने ईट मारकर पत्रकार का सर फोड़ कर लहूलुहान कर दिया वही डंडे के प्रहार से घायल कर दिया अचानक हुए हमले पर पास खड़े मजदूर ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पंहुचे तो हमलावर भद्दी भद्दी गालियां देते हुए फरार हो गए। पुलिस को सूचना देते हुए पीड़ित ने नगर कोतवाली में तहरीर दी जिस पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को लगभग पौने 1:00 बजे राजदेव पर उस समय हमला कर दिया गया जब वह अपने घर के अंदर स्थित पीपल के वृक्ष के बगल मिट्टी पटाई का काम देखने गए थे अचानक पहुंची रीता व कुसुम ने बहस शुरू कर दी इस दौरान साक्ष्य के तौर पर राजदेव ने मोबाइल से वीडियो शूट करना शुरू किया तो महिलाएं हमलावर हो गई। हाथ से मोबाइल छीन कर फेंक दिया और इंट पत्थरों से हमला कर दिया ईंट लगने से राजदेव का सर फट गया और वह लहूलुहान हो गए अचानक हुई घटना से हड़कंप मच गया। मजदूरों के शोर मचाने पर महिलाओं के साथ आये अज्ञान लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना का वीडियो मोबाइल कैमरे में कैद हो चुका था घायल राजदेव को नगर कोतवाली लाया गया जहां उनकी तहरीर पर रीता कुसुम इंद्र प्रताप व सुधा के खिलाफ नगर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया वहीं देर शाम पेशबंदी को लेकर नगर कोतवाली में पत्रकार राजदेव और उनके परिजनों के ऊपर भी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया। यहां पीड़ित राजदेव ने बताया नगर कोतवाली के दरियापुर मैं उनका पुराना पुश्तैनी मकान है पारिवारिक बंटवारे में यह मकान  उनके चचेरे भाई के हिस्से में चला गया है इसके दक्षिण पूर्व कोने पर विशाल पीपल का वृक्ष और महादेव का देवस्थान मौजूद है जिस पर पूरा परिवार पूजा अर्चना करता है इस देवस्थान से सटा हुआ एक नाला है जिससे पूरे मोहल्ले की गंदगी बहती है अक्सर बरसात के दिनों में नाला उफनाने पर देवस्थान व घर के भीतर तक गंदा पानी आ जाता है। जिसको बचाने के लिए दशकों पूर्व एक बड़े चबूतरे का निर्माण कराया गया था अब चबूतरे के पीछे खाली जमीन पर मिट्टी डालकर नाले के पानी को रोकने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान उक्त स्थल को विवादित बताते हुए उनकी माता की खतौनी की जमीन गाटा संख्या 336 पर जबरन अवैध निर्माण पर आमादा रहे सुधा पुत्री इंद्र प्रताप की बहन रीता और कुसुम उनके घर में घुस आए और जबरन विवाद करने लगे हालांकि मौके की नजाकत भापते हुए राजदेव ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया तो हमलावर महिलाओं ने न सिर्फ उनका मोबाइल छीन कर फेंक दिया बल्कि ईंट से उनका सर भी फोड़ दिया।


असली बात ये
दरअसल दरियापुर के गाटा संख्या 336 में पत्रकार राजदेव की माताजी के नाम भूमि धरी जमीन है इसी जमीन पर दो माह पूर्व सुधा इंद्र प्रताप रीता और कुसुम ने जबरन निर्माण शुरू कर दिया जिसकी शिकायत राजदेव द्वारा जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी व तहसील दिवस में की गई। शिकायत की जांच पर राजस्व कर्मियों ने उक्त निर्माण को लेकर इंद्र प्रताप द्वारा इस जमीन को लेकर कोई वैध कागजात नहीं प्रस्तुत किया गया।वहीं जांच के क्रम मे राजदेव ने अपनी माता जी के नाम की खतौनी व अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किया। वहीं दस्तावेज व कागज के अभाव में इंद्र प्रताप व सुधा , रीता व कुसुम द्वारा कराया जा रहा अवैध निर्माण कार्य रुक जाने से नाराज महिलाएं अक्सर उन्हें सड़क चलते गलियों से नवाज देती थी। विवाद से बचने के लिए राजदेव हमेशा कानून का सहारा लेते दिखाई दिए। तीन दिन पूर्व जबरन सुधा सिंह और उनके परिवार द्वारा राजदेव शुक्ला की माता की भूमिधरी जमीन पर मिट्टी डालने का काम शुरू कराया गया तो इसकी शिकायत भी जिले के आला अधिकारियों से की गई । इसी बात से लेकर नाराज महिलाओं ने बुधवार को मौका देखकर पुराने घर के अंदर बैठे राजदेव को घेर लिया और बहस करने लगी वीडियो बनाने के दौरान हमलावर महिलाओं ने उनका सर फोड़ दिया। घटना के बाद पीड़ित ने नगर कोतवाली पहुंचकर घटना का प्रकरण दर्ज कराया वहीं घटना के बाद पेशबंदी में पंहुचे इंद्र प्रताप ने सुधा व अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए जबरन परिवार के आठ सदस्यों को फर्जी मनगढ़ंत मुकदमे में फसाया है। राजदेव ने कहा कि उन्हें कानून पर पूरा भरोसा है उनके व उनके परिवार के साथ पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन न्याय करेगा। उनके माता जी के नाम की जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को एक बार पुनः रोक कर न्याय दिलाएगा।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0