मथुरा: गांजा तस्करों के साथ रिफाइनरी पुलिस की मुठभेड़, एक तस्कर गोली लगने से घायल; तीन अन्य भी दबोचे
मथुरा के रिफाइनरी थाना पुलिस की गांजा तस्करों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान कई राउंड गोलियां चलीं। पुलिस की गोली लगने से एक गांज तस्कर घायल हो गया। पुलिस ने उसके साथ तीन अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।

मथुरा (आरएनआई) मथुरा के थाना रिफाइनरी पुलिस और रिवार्डेड टीम की मंगलवार रात को गांजा तस्करों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने उन्हें टोका तो गांजा तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गांजा तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल समेत चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर 36 किलो गांजा, तमंचा कारतूस बरामद किया है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गाय है। अन्य से पूछताछ की जा रही है।
सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि रिफाइनरी नगर के सामने मंगलवार की रात को को श्रीजी मार्केट से आगे पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। मुखबिर ने सूचना दी कि कांशीराम कट के पास मधुबनी खंडहर में कुछ बदमाशों किसी वारदात को को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना पर सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, रिफाइनरी थाना प्रभारी अजय वर्मा, रिवार्डेड टीम प्रभारी अमित चौहान के मौके पहुंच गए। बदमाशों की घेराबंदी कर दी। घेराबंदी होते देख गांजा तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक गांजा तस्कर की टांग में गोली लगी।
गांजा तस्कर के घायल होने के बाद साथी उसे अपने साथ ले जाने लगे। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में तमंचा कारतूस भी मिले। पुलिस उन्हें थाना रिफाइनरी लेकर आई। यहां घायल तस्कर ने अपना नाम जिला बिजनौर के थाना हल्दौर के लड़नपुर निवासी लोकेंद्र बताया। पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सीओ रिफाइनरी ने श्वेता वर्मा ने बताया कि पकड़े गए गांजा तस्करों के नाम हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव लाडनपुर निवासी परवेंद्र चौधरी, बिजनौर के थाना चांदपुर स्थित मो अहमद नगर निवासी मोहम्मद मोईन, थाना चांदपुर के महमुल्लापुर ढाकी निवासी इमरान तथा गोविंद नगर के नया बांस रानी के मंडी निवासी मो. अख्तर बताए। इनके कब्जे से पुलिस ने 36 किलो गांजा दो तमंचे, कारतूस बरामद किया है। सीओ रिफाइनरी ने बताया कि चारों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
रिफाइनरी थाना प्रभारी रिफाइनरी अजय वर्मा, स्पेशल टास्क/ रिवार्डेड टीम प्रभारी निरीक्षक अमित चौहान, रिफाइनरी थाने के एसआई विपिन तौमर, बाद चौकी प्रभारी मोहनलाल, अखिलेश कुमार, हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार, योगेंद्र सिंह, कांस्टेबल दीपक चौधरी, विशाल तोमर, अंकुर यादव, रिवार्डेड टीम के हेड कांस्टेबल विशाल गौतम, रोहित कुमार, कांस्टेबल सोनू भाटी, संतोष कुमार ने मुठभेड़ में अहम भूमिका निभाई।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






