विदेशी प्रोपेगैंडे पर कार्रवाई: शिन्हुआ-ग्लोबल टाइम्स का 'X' अकाउंट बंद, तुर्किये प्रसारक पर भी चला चाबुक

नई दिल्ली (आरएनआई) भारत में 'एक्स' पर चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ और अखबार ग्लोबल टाइम्स का अकाउंट बंद प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा तुर्किये प्रसारक 'टीआरटी वर्ल्ड' का 'एक्स' खाता भारत में रोक दिया गया। देश विरोधी फर्जी खबरें फैलाने और पाकिस्तानी प्रोपेगैंडा को बढ़ावा देने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है। चीन से जुड़ा घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है, जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के लिए चीनी नामों की घोषणा की। पड़ोसी देश का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश तिब्बत का दक्षिणी हिस्सा है। हालांकि, भारत ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने के चीन के कदम को व्यर्थ और बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के प्रयासों से इस अस्वीकार्य वास्तविकता में कोई बदलाव नहीं आएगा कि यह राज्य भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा।
भारत ने बुधवार को दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तानी दुष्प्रचार और अपुष्ट सूचना फैलाने के आरोप में माइक्रोब्लॉगिंग साइट 'एक्स' पर चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ और ग्लोबल टाइम्स के हैंडल पर प्रतिबंध लगा दिया।
घटनाक्रम चीन में भारतीय दूतावास की ओर से स्थानीय मीडिया आउटलेट्स को सोशल मीडिया पर अपुष्ट तथ्य और फर्जी सूचना पोस्ट करने के खिलाफ चेतावनी दिए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ। दूतावास ने उस समय ट्वीट किया था कि जब मीडिया आउटलेट स्रोतों की पुष्टि किए बिना ऐसी जानकारी साझा करते हैं, तो यह जिम्मेदारी पर सवाल उठाता है और पत्रकारिता की नैतिकता में गंभीर चूक को दिखाता है।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






