'भारत मेरा घर है', भारतीय सेना की तारीफ कर भावुक हुई रूसी महिला, खूब शेयर हो रहा ये वीडियो
पोलिना ने कहा कि 'भारतीय सैनिक पूरे समर्पण और बड़े दिल से देश की सुरक्षा कर रहे हैं ताकि हम अपने घरों में चैन से सो सकें। वे अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं ताकि हम अपनी जिंदगी आराम से जीते रहें और हमें पता भी न चले कि क्या हो रहा है।'
गुरुग्राम (आरएनआई) भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच रूस की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है। दरअसल रूसी महिला ने वीडियो में भारतीय सेना की तारीफ की और पाकिस्तान के साथ हुए संघर्ष पर कहा कि भारतीय सैनिक पूरे समर्पण से देश की रक्षा कर रहे हैं ताकि हम शांति से सो सकें। महिला की पहचान पोलिना अग्रवाल के रूप में हुई है। पोलिना एक रूसी नागरिक हैं, लेकिन फिलहाल गुरुग्राम में रह रही हैं। पोलिना ने वीडियो साझा कर भारत को बेहद सुरक्षित बताया।
पोलिना ने वीडियो में बताया कि उनकी रूस में रहने वाली दादी ने अखबार में भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बारे में पढ़ा और उन्हें वापस रूस आने की सलाह दी। पोलिना ने वीडियो में कहा कि 'मैंने दादी को जवाब दिया कि कौन सा घर? मैं अभी अपने घर पर ही हूं। भारत, गुरुग्राम मेरा घर है।' इसके बाद भारतीय सेना की तारीफ करते हुए पोलिना ने कहा कि 'भारतीय सेना के पास आधुनिक और उन्नत हथियार हैं, जो उन्हें रूस ने मुहैया कराए हैं। ये सभी ड्रोन्स और लड़ाकू विमानों के हमले के खिलाफ बेहद मजबूत हैं।' पोलिना ने कहा कि 'भारतीय सैनिक पूरे समर्पण और बड़े दिल से देश की सुरक्षा कर रहे हैं ताकि हम अपने घरों में चैन से सो सकें। वे अपनी जान की बाजी लगा रहे हैं ताकि हम अपनी जिंदगी आराम से जीते रहें और हमें पता भी न चले कि क्या हो रहा है।'
पोलिना ने अंत में कहा कि 'मैं भारतीय सेना की बेहद आभारी हूं और मैं भारत को अपना शांतिपूर्ण घर कह सकती हूं।' यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और खबर लिखे जाने तक वीडियो को 15 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। सोशल मीडिया यूजर्स भी रूसी महिला की तारीफ कर रहे हैं और भारतीय सेना को भी धन्यवाद कह रहे हैं। कुछ यूजर्स ने कहा कि रूस हमेशा से भारत का सच्चा दोस्त रहा है और रूस की सैन्य मदद की भी तारीफ कर रहे हैं।
Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6X
What's Your Reaction?






