शाहाबाद : बच्चों को शिक्षित करने के लिए सरकार बनवा रही है स्कूल - रजनी तिवारी

Mar 9, 2024 - 19:03
Mar 9, 2024 - 19:17
 0  405
शाहाबाद : बच्चों को शिक्षित करने के लिए सरकार बनवा रही है स्कूल - रजनी तिवारी
कार्यक्रम में बोलती उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी

शाहाबाद हरदोई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में प्री प्राइमरी शिक्षा व बाल वाटिका में संचालित गतिविधियों के जनजागरण हेतु समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहाबाद में 'हमारा आंगन-हमारे बच्चे' उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख त्रिपुरेश मिश्र रहे। कार्यक्रम में उपजिला अधिकारी उपस्थित रही। उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कहा केंद्र और प्रदेश सरकारी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही हैं। पूरे देश में स्कूल बनवाये जा रहे हैं स्कूलों को विकसित करने के साथ-साथ बच्चों का भी विकास हो रहा है। उन्होंने कार्यक्रम में आए अभिभावकों से अपील की अपने बच्चों को अच्छी तालीम दें और अच्छे संस्कार दें ताकि वह आगे चलकर प्रदेश, देश की सेवा कर सकें और हम सब का नाम ऊंचा करें। उन्होंने बताया सरकार सभी को शिक्षित करने के लिए स्कूलों की स्थापना करवा रही है ताकि सभी वर्ग के लोग अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकें। खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार झा ने कहा कि नई शिक्षा नीति में आंगनबाड़ी केंद्रों को बाल वाटिका के रूप में विकसित करते हुए रुचिपूर्ण ढंग से शिक्षण कार्य कराया जा रहा है। 3 से 8 साल तक के बच्चों को प्री प्राइमरी शिक्षा के तहत लक्ष्य आधारित शिक्षा देकर निपुण बनाया जाना है। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ओर शिक्षकों से पूरे मनोयोग से कार्य करने का आह्वान भी किया। उपजिलाधिकारी सुश्री पूनम भास्कर द्वारा शुरुआत से घर को प्रथम पाठशाला की संज्ञा देकर अभिभावकों से बच्चो की शिक्षा पर विशेष जोर देने की अपील की गई। ब्लॉक प्रमुख द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे निपुण भारत मिशन की प्रशंशा की। कार्यक्रम के बीच- बीच में बेसिक स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा रंगारंग झलकियां प्रस्तुत की गई। प्राथमिक विद्यालय आगापुर के बच्चों ने "मेरे घर राम आए है ......." की धुन पर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया । अकादमिक रिसोर्स पर्सन अभिषेक मिश्र ने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा व्यवस्था के लिए परिवर्तनशील समय है। सरकार के द्वारा विद्यालयों में समस्त सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं अब शिक्षकों को इन सभी संसाधनों का पूरा उपयोग करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में कार्य करके बच्चों को निपुण बनाना है। अकादमिक रिसोर्स पर्सन शिवम गुप्ता ने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने और उनकी शिक्षा पर ध्यान देने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में प्रत्येक न्याय पंचायत से 5 - 5 निपुण बच्चों को मंत्री जी द्वारा पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन मो०तैय्यव द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्टेट रिसोर्स पर्सन आशीष मिश्र , नोडल संकुल देवेंद्र पांडेय, आशुतोष मिश्र, रवि गुप्ता, प्रभाकर बाजपेई , मो० इमरान , गौरव तिवारी ,पंकज कुशवाहा, स्वेता सिंह, अंजू वाला आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं भारी संख्या में आगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211