मध्‍य प्रदेश एवं राजस्‍थान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के बीच आयोजित हुई अंतर्राज्‍यीय बॉर्डर मीटिंग

आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा हेतु

Mar 9, 2024 - 18:19
Mar 9, 2024 - 18:19
 0  1.1k
मध्‍य प्रदेश एवं राजस्‍थान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के बीच आयोजित हुई अंतर्राज्‍यीय बॉर्डर मीटिंग

गुना (आरएनआई) निकट भविष्‍य में भारत देश में लोकसभा आम चुनाव-2024 संपन्‍न होना है, इसके लिये देशभर में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी चुनावी तैयारियों में जुटे हुये हैं।

आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान दो राज्‍यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा हेतु दोनों राज्‍यों के अधिकारियों के मध्‍य अंतर्राज्‍यीय बॉर्डर मीटिंग आयोजित की जा रहीं है।

इसी दिशा में आज 09 मार्च को मध्‍यप्रदेश एवं राजस्‍थान राज्‍य के सीमावर्ती जिलों के पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों के बीच गूगल मीट पर अंतर्राज्‍यीय बॉर्डर मीटिंग आयोजित हुई । जिसमें राजस्‍थान राज्‍य के गुना जिले से सीमावर्ती जिला वांरा एवं झालाबाड़ जिले के पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं थानाधिकारी तथा गुना जिले से पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा जिले के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, सीएसपी गुना श्रीमति श्‍वेता गुप्‍ता, एसडीओपी चांचौड़ा श्रीमति दिव्‍या सिंह राजावत, एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे, एसडीओपी धरनावदा युवराज सिंह चौहान, एसडीओपी गुना विवेक अष्‍ठाना एवं रक्षित निरीक्षक गुना श्रीमति पूजा उपाध्‍यय सहित गुना पुलिस कंट्रोल रूम स्थित सभागार में गूगल मीट से जुड़कर मीटिंग में शामिल हुए एवं जिले के राजस्‍थान राज्‍य से सीमावर्ती थाना सिरसी, बमौरी, फतेहगढ़, धरनावदा, कुम्‍भराज, मृगवास, चांचौड़ा के थाना प्रभारी भी गूगल मीट के माध्‍यम से ही मीटिंग में शामिल हुए। 

मीटिंग में दोंनो राज्‍यों के अधिकारियों के बीच आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर निम्‍न बिन्‍दुओं पर चर्चा कर समीक्षा की गई :-

-दोंनो राज्‍यों की सीमाओं पर नाकाबंदी एवं सीमाएं सील किये जाने ।

-सीमावर्ती जिलों के बॉर्डर पर पड़ने वाले मतदान केंद्रों/थानों/चैक पोस्‍ट की सूचियां उपलब्‍ध कराये जाने ।

-बॉर्डर नाके/चैकपोस्‍ट/चौकियों को क्रियाशील करना एवं चैक पोस्‍ट पर सीसीटीव्‍ही कैमरे आवश्‍यक रूप से लगाये जाने।

-सीमावर्ती मतदान केंद्रों से संबंधित विवरण एवं कानून व्‍यवस्‍था संबंधी जानकारी उपलब्‍ध कराये जाने।

-सीमावर्ती क्षेत्रों में थाना स्‍तर पर बैठकें आयोजित कर समन्‍वय बनाये जाने।

-सीमावर्ती क्षेत्र के गांवों में कोई सामाजिक आयोजन होने पर आसपास के थानों को जानकारी दिये जाने ।

-अवैध शराब उत्‍पादन, परिवहन, भण्‍डारण व वितरण, नकली शराब, अवैध हथियार, नकदी व गुण्‍डा तत्‍वों के राज्‍यों में आने-जाने में रोकथाम किये जाने ।

-चैकिंग प्‍वाइन्‍ट पर आवागमन करने करने वाले व्‍यक्तियों/वाहनों का विधिवत रिकॉर्ड संधारित करने एवं मोबाईल फोन व वायरलेस कनेक्टिविटी बनाये रखे जाने।

-मतदान दिवस को सीमावर्ती गांवों में शराब की रोकथाम हेतु शुष्‍क दिवस का अच्‍छी तरह से पालन कराये जाने।

-रेड/सीजर की कार्यवाही हेतु टीमों का गठन किये जाने आदि ।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow