सुल्तानपुर: सुलतानपुर के सियासत की पिच पर मेनका गाँधी की एंट्री, चहुमुखी विकास के साथ गुंडों, माफियाओं का होगा अन्त- मेनका गाँधी

चहुमुखी विकास के साथ गुंडों, माफियाओं का होगा अन्त- मेनका गाँधी दूसरी बार टिकट मिलने पर मेनका गांधी आज पहुंची विकास खण्ड अखण्डनगर, जगह-जगह आम जंता एवं कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत और किया नुक्कड़ सभाएं

Apr 3, 2024 - 21:08
Apr 3, 2024 - 21:08
 0  1.4k
सुल्तानपुर: सुलतानपुर के सियासत की पिच पर मेनका गाँधी की एंट्री, चहुमुखी विकास के साथ गुंडों, माफियाओं का होगा अन्त- मेनका गाँधी

सुल्तानपुर (आरएनआई) लोक सभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है सभी पार्टियों अपना दम खम दिखना शुरू कर दिया है इसी के साथ सुल्तानपुर की जंता जो कि आजादी के बाद से 70 वर्ष तक सुल्तानपुर जिले के विजयी सांसद को चुनाव से पहले ही देख पाती थी, जितने के बाद उनका दर्शन को तरसने वाली जंता के मिथक को तोड़ने वाली आम जंता की चहेती गाँव गॉंव, कस्बा, प्रमुख बाजार, तहशील और जिला का दौरा करने वाली सांसद तथा वर्तमान  प्रत्याशी संजय मेनका गांधी को भाजपा ने दूसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है मेनका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर में तूफानी दौरा, नुक्कड़ सभा करना प्रारंभ कर दिया है बी जे पी के समर्पित कार्यकर्ताओं की मेहनत साफ तौर पर दिखाई दे रहा है आम जंता नुक्कड़ सभा मे बड़ चढ़ कर भाग ले रही है और इसी के साथ बीजेपी जिला मंत्री राजेश सिंह, ग्राम सभा ताजुदीनपुर के ग्राम प्रधान ज्ञान सिंह ने कहा माता जी संजय मेनका गाँधी हम सभी लोगों के परिवार की सदस्य हैं इसलिए हम सभी लोग अपने एक-एक मत को माताजी संजय मेनका गांधी को देकर भारी मतों के अंतर से विजई बनाएं तथा प्रसिद्ध समाज सेवी तक एवं श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन कलान के कुलानुशासक डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि अब की बार 400 पार, माता जी को तीन लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर से विजयी बमाये जाने का आहवान किया। राहुलनगर और अखण्डनगर बाजार में आयोजित नुक्कड़ सभा मे उपस्थित विशाल जनसैलाब और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अपने कामों को गिनाया तथा मेनका गांधी ने कहा जिस प्रकार से पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया उस भरोसे को साकार करने की जिम्मेदारी अब आप की है और हमें दूसरी बार लोकसभा भेज कर अपना कर्तव्य पूरा करना होगा, पिछले बार आप लोगों ने मुझ पर कम विश्वास किया था मात्र 14000 मतों के अंतर से विजई बनाया था तब मैंने इतने धौस के साथ आपके कार्यों को पूरा किया जिले में गुंडागर्दी समाप्त करने का काम किया सभी अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालय में समय से उपस्थित होने लगे पूरे जिले के सभी गांव में काम से काम में दो बार दौरा की हूं प्रत्येक 15 दिन पर 3 दिन के लिए जिले में आकर गांव का दौरा कर विकास कार्यों को गति देने का काम किया जरा सोचिए इस बार यदि मुझ पर भरोसा करते हुए 3 लाख मतों के अंतर से विजई बनाते हैं तो मैं कितने धौस के साथ आपके काम को पूरा करूंगी इस बार जीतने के बाद सिर्फ मैं नहीं मेनका गांधी हूं आप सभी मेनका गांधी हैं जिले की सभी महिलाएं में मेंनका गांधी हैं सब पूरे हौसले के साथ अपने कार्य को करवा सकेंगें कहीं भी समस्या आती है आप तत्काल मुझसे बात करें मैं उसे अड़चन को समाप्त कर आपके कार्य को पूरा करूंगी। मैं जहां भी जाती हूं उसे जिले को ही अपना घर बना लेती हूं क्योंकि आज तक मेरा अपना कोई घर नहीं है और पूरे जिले में रहने वाले सभी लोगों को अपने परिवार का सदस्य बना लेती हूं इस दौरान मात्र एक बार बेटा वरुण गांधी का नाम उनके मुंह से सामने आया। अखण्डनगर बाजार पहुंचकर नुक्कड़ जनसभाएं की और कहा जिस प्रकार सभी मुझे अपनी माँ का दर्जा देते हुए अपने सुख दुख की जिम्मेदारी सौंपी थी उसे मैंने बखूबी निभाने के लिये समर्पित रही। सभी के सुख-दुख में शामिल रही हूँ।इसी  5 साल में जितना काम भारतीय जनता पार्टी और सुल्तानपुर की संसद मेनका गांधी ने किया है कोई नहीं किया चाहे कांग्रेस रही हो या सपा की सरकार रही हो बीएसपी की सरकार रही हो कोई काम आज तक नहीं हो पाया लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है और मुझे अपने सुल्तानपुर की संसद बनाया मैंने बड़े से बड़े काम सुल्तानपुर में कर दिखाई। मुझे विश्वास है कि पूरे जिले में सर्वाधिक मत कादीपुर से मुझे मिलेगा कादीपुर में भी सर्वाधिक वोट अखंड नगर विकासखंड से मिलेगा क्योंकि जिला मुख्यालय के पूर्वी छोर पर स्थित इस विकासखंड में जिला मुख्यालय से चलने वाली विकास की धारा कादीपुर आते-आते सूख जाती थी मैंने जिले के आखिरी गांव तक विकास की धारा को पहुंचाने का काम किया है यहां पर लोगों के विकास के कार्यों की उपेक्षा की जाती थी तो मैं यहां सड़कों बिजली व्यवस्था कानून व्यवस्था विकास कार्यों की छड़ी लगा दी है अब वह समय नहीं रहा जब आपको अपने सांसद का चेहरा देखने के लिए 5 वर्ष का इंतजार करना पड़ता था मैं प्रत्येक गांव में काम से कम दो बार जाकर अपने परिवार के सदस्यों का हाल-चाल पूछ कर उनके समस्याओं को हल करने का काम की हूं। लोगों को संबोधित करते हुए कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने कहा कि माताजी इस बार के जीत के बाद अधूरे काम को पूरा करने का काम करेंगे। जिले के पूरी छोर पर होने के बावजूद सड़क फायर स्टेशन पॉलिटेक्निक कॉलेज जीआईसी कॉलेज आदि विकास संबंधी कार्य को करने का काम आदरणीय माताजी ने किया है। लोगों को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अनंत प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि जिले में बीजेपी पर विश्वास 2017 2014 2019 और 2022 में अपने करने का काम किया है आपका एक-एक वोट का करिश्मा है कि आज यहां विकास की धारा वह रही है।

विकासखंड अखण्डनगर में अखण्डनगर बाजार में नुक्कड़ सभा आयोजित करने के साथ-साथ विकासखंड के राहुल नगर बाजार, गिधौना बाजार, नरवारी बाजार, गोल्डनपारा बाजार, कैथी जलालपुर बाजार, और अल्लीपुर बाजार में भी नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई। नुक्कड़ सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं के अतिरिक्त आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस तरह नुक्कड़ सभा विशाल जनसभा में तब्दील हो गई जिसे देखकर सभी कार्यकर्ताओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार होता दिखाई दिया।

अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंची सांसद मेनका गांधी ने चुनाव प्रचार का आरम्भ कर दिया है। उन्होंने विधानसभा कादीपुर के करौंदी कला, अखण्डनगर, दोस्तपुर विकास खण्ड क्षेत्रों मे दर्जनों जनसभाएँ कीं। दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रातेश सिंह बन्टी के संयोजन में  आयोजित जनसभा कार्यक्रम में पहुंची सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पिछले कार्यकाल मे मेरे द्वारा अस्पताल, सड़क, बस अड्डा, बारात घर, गरीबों के फ्री इलाज सहित विभिन्न योजनायें धरातल पर दिखाई दे रही हैँ। उन्होंने कहा कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ी हूं और खड़ी रहूंगी। पिछली बार आप सबने अपना आशीर्वाद बनाये रखते हुए भारी मतों से जीत दिलाकर मुझे संसद भवन पहुँचाया था। पार्टी ने मुझ पर दोबारा भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है,इसलिए आप सब पूरे जोश से मुझे ऐतिहासिक विजय दिलाने में सहयोग करें जिससे विकास की गंगा बहाने के साथ गुंडों, माफियाओं का अंत हो सके। अखंडनगर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्रीमती गाँधी ने कहा कि जनहित में मैं निष्पच्छ भाव से सदैव तत्पर रही हूं और रहूंगी, बस आप सबके एकता और आशीर्वाद की जरुरत है। विधायक राजेश गौतम की सराहना करते हुए मेनका गाँधी ने कहा कि राजेश गौतम कर्मठी, योग्य विधायक के साथ ही जनप्रिय नेता हैँ, विकास कार्यों में साथ मिलकर विकास गति चौगुनी की जाएगी। दोस्तपुर में उमड़ी भीड़ को देखते हुए बन्टी की सराहना किया।कार्यक्रम में विधायक राजेश गौतम, कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल,अखण्डनगर ब्लाक प्रमुख करिश्मा गौतम, दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रातेश सिंह बन्टी,वेद प्रकाश सिंह "राजू ", कादीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ श्रवण मिश्रा, जेबी सिंह, यश कुमार अग्रहरि, बृजेश कुमार वर्मा, अखण्डनगर पूर्व ब्लाक प्रमुख बासदेव यादव, जय प्रसाद उपाध्याय, गिरीश निषाद,रामलौट निषाद, धर्मेंद्र वर्मा, करमजीत निषाद, पक्का यादव, रामचंद्र वर्मा, पप्पू खान सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Follow the RNI News channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2Xp81Z

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211