सुलतानपुर: मेरे लिए कोई काम छोटा नहीं, आप खुश तो मैं भी खुश : सांसद मेनका गांधी

भाजपा सबकी सेवा सबका भला है करती : सांसद मेनका हर गरीब के पास होगा अपना आशियाना : सांसद मेनका सांसद ने लंभुआ वि.स. में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं किया संबोधित। 

May 2, 2024 - 19:50
May 2, 2024 - 19:50
 0  594
सुलतानपुर: मेरे लिए कोई काम छोटा नहीं, आप खुश तो मैं भी खुश : सांसद मेनका गांधी

सुलतानपुर (आरएनआई) पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुलतानपुर की सांसद मेल का संजय गांधी ने गुरुवार को लंभुआ विधानसभा में डेढ़ दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती गांधी ने अपनी तमाम विकास कार्यों व उपलब्धियां को गिनाते हुए कहा मैं बड़े और छोटे काम दोनों बराबर करती हूं।हमारे लिए कोई काम छोटा नहीं है आप खुश तो मैं भी खुश हूं‌। उन्होंने कहा मैं 300 कैंप लगवा कर विद्युत बिल का संशोधन कराया।उन्होंने कहा घबराओं मत इलेक्शन के वाद में एक लाख मकान और ला रही हूं।हर गरीब के पास अपना आशियाना होगा। मैंने लोगों की मदद से रामायण कालीन धोपाप मंदिर का कायाकल्प किया है उन्होंने सभी से पूछा कि आप मंदिर गए कि नहीं सबने कहा कि हां मैं गया हूं। उन्होंने बताया आज एक मुसलमान आया कहा मैंने अपने लड़के को नौकरी के लिए मलेशिया भेजा।मेरा बच्चा बीमार है और फस गया है।कंपनी के लोग वापस आने नहीं दे रहे हैं।उसकी मुसीबत सुनकर मैंने फौरन दिल्ली विदेश मंत्रालय में एक जूही जलोटा है उसको फोन कर कहा यह हमारा बच्चा है।उसको सुल्तानपुर लाने की व्यवस्था सुनिश्चित करिए।

उसने बताया हम इसी हफ्ते में कोशिश करते हैं कि बच्चा वापस आ जाए।उन्होंने कहा भाजपा व भाजपा सरकार सबकी सेवा सबका भला करती है। उन्होंने कहा आप जितनी ताकत हमें देंगे हम 100 गुना ज्यादा सूत व्याज समेत आपको वापस करेंगे।उन्होंने कहा इस इलेक्शन में आपको जाति कौम देखकर नहीं विकास व सुशासन पर और जो आपका भला करे वोट करना है।नुक्कड़ सभा को पीपी कमैचा ब्लॉक प्रमुख सुषमा जायसवाल ने भी संबोधित किया।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि श्रीमती गांधी ने लंभुआ विधानसभा के कुबेर शाहपट्टी,शेरपुर परसरामपुर, शेखनपुर, राजवाड़े रामपुर, खानपुर, ईसीपुर, सफीपुर गौरा, कोइरीपुर चौक, गलहिता एवं नगर के काशीराम कॉलोनी अमहट में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।

भाजपा प्रत्याशी को जीताने के लिए पटेल समाज के नेता सीलभद्र सिंह पटेल ने भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी को जिताने के लिए हनुमानगंज, बिकवाजीतपुर, कामतागंज आदि ग्राम सभाओं में ओबीसी समाज के लोगों से मिलकर सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।इस मौके पर जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अरुण जायसवाल,ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह, डिंपल सिंह, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, राजेश राज मिश्रा, राधेश्याम तिवारी प्रधान,अवधेश सिंह, नंदलाल सिंह, धनंजय सिंह प्रदीप रावत, अखिलेश सिंह,बल्ला सिंह, राजमणि सिंह, निर्भय सिंह दिलीप सिंह, आकाश जायसवाल, पूर्व जिला महामंत्री युवा मोर्चा प्रदीप यादव, संजय सिंह प्रधान, रामदयाल गौतम, सुमन गुप्ता प्रधान, इम्तियाज प्रधान, मोहम्मद यूसुफ , मोहम्मद मुस्तफा,पिंटू दुबे प्रधान,दिनेश चौरसिया प्रधान बृजलाल पाल, अच्छे लाल चौरसिया अमरदेव सिंह प्रधान,अशोक वर्मा, राजा राम वर्मा,गौरव सिंह प्रधान, सौरभ साहू,राजेश जायसवाल, रविंद्र सिंह,दयाशंकर सिंह,बृजेश मिश्रा प्रधान आदि मौजूद रहे।

Follow RNI News Channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBPp7rK5cD6XB2

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

211
211